not any direct Train from Jalore to Delhi Bangalore people demand 16 years

Last Updated:March 11, 2025, 17:36 IST
जालोर, सिरोही और बाड़मेर के हजारों प्रवासियों को रोजगार के लिए दिल्ली और दक्षिण भारत जाना पड़ता है. त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन में ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यहां से बड़े शहरों के लि…और पढ़ेंX
16 साल से जयपुर-दिल्ली व साउथ के लिए ट्रेनें नहीं, यात्रियों का इंतजार जारी..
हाइलाइट्स
जालोर-बाड़मेर के यात्री स्थायी ट्रेनों की मांग कर रहे हैं.रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, फिर भी स्थायी ट्रेनें नहीं.त्योहारों में अस्थायी ट्रेनों से यात्रियों को परेशानी होती है.
जालोर:- जालोर जिले के यात्रियों की सालों पुरानी मांग है कि दिल्ली और दक्षिण भारत के लिए स्थायी ट्रेनों का संचालन हो. बाड़मेर और सिरोही के यात्रियों के साथ-साथ दक्षिण भारत में रहने वाले प्रवासी भी इस मांग को लगातार उठा रहे हैं. लेकिन अब तक सिर्फ अस्थायी स्पेशल ट्रेनों से ही काम चलाया जा रहा है.
समदड़ी-भीलड़ी रूट पर रेल विस्तार का लंबा इंतजारसाल 2006 में समदड़ी-भीलड़ी रूट के आमान परिवर्तन का कार्य शुरू किया गया था, जो 2009 में पूरा हुआ और ब्रॉडगेज ट्रेनें चलाई गईं. उस समय उम्मीद जताई गई थी कि अब इस रूट पर ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. इसके बाद कहा गया कि जब इस रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होगा, तब सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. 17 सितंबर 2024 को इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू भी कर दी गई, लेकिन यात्रियों को स्थायी ट्रेनों की सौगात अब तक नहीं मिल सकी है.
स्थायी ट्रेनों के लिए सांसद भी कर चुके हैं मांगजालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल और पूर्व सांसद सुकभराम चौधरी कई बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन अब तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है. जबकि रेल मंत्री का पैतृक गांव भी मारवाड़ क्षेत्र में ही स्थित है. ऐसे में स्थानीय यात्रियों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब सांसद और सरकार दोनों एक ही दल के हैं, तो फिर जालोर और बाड़मेर को स्थायी ट्रेन की सुविधा क्यों नहीं मिल रही है.
रेलवे बोर्ड में पेंडिंग हैं कई प्रस्तावरेलवे बोर्ड के पास जयपुर-इंटरसिटी ट्रेन को जालोर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव भी लम्बे समय से लंबित है. वहीं, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के कारण भी कई नई ट्रेनों के संचालन में बाधा आ रही है.
स्थायी ट्रेनों की जरूरत क्यों?जालोर, सिरोही और बाड़मेर के हजारों प्रवासियों को रोजगार के लिए दिल्ली और दक्षिण भारत जाना पड़ता है. त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन में ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. अस्थायी स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल स्थायी नहीं होने के कारण यात्रियों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ती है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 17:36 IST
homerajasthan
इन 3 जिलों के यात्रियों की सालों पुरानी मांग; स्थायी ट्रेनों की सुविधा कब?