बाबर या शाहीन नहीं, वसीम अकरम ने इन 2 भारतीयों को बताया मौजूदा समय का महान खिलाड़ी
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज का चयन किया है. खास बात तो यह रही है कि इन दोनों में एक भी पाकिस्तानी नहीं है. दोनों भारतीय खिलाड़ी को ही उन्होंने मौजूदा समय का महान प्लेयर बताया है. अकरम ने विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बेहतर बल्लेबाज और गेंदबाज बताया है.
वसीम अकरम ने अमेरीक्रिकेट टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर मुझे किसी एक को चुनना हो, तो शायद मेरे देश के लोग उसे पसंद न करें. क्योंकि मेरा पसंदीदा तेज गेंदबाज भारत के महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. वह बहुत अलग है, और उन्होंने मुझे इसलिए प्रभावित किया क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में अच्छा गेंदबाज है. वह अभी भी विकेट ले रहा है. उनकी स्पिड बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन वह गेंद को स्विंग कराता है साथ ही उनके पास वैरिएशन भी है.”
महान बल्लेबाजी पर बात करते हुए अरकम ने कहा, “अगर आप भारत के सुनील गावस्कर, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो या ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की बात करें तो ये सभी बड़े नाम हैं. लेकिन एक नाम सबसे पहले आता है वो हैं वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स. मुझे लगता है कि वह मेरे लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे जिन्होंने इस खूबसूरत खेल को सजाया है.”
अकरम ने आगे कहा,” लेकिन फिर 90 के दशक में मैंने महान सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा जैसों के साथ खेला. बल्लेबाज के रूप में महान सर विवियन रिचर्ड्स हैं. लेकिन अगर मुझे चुनना हो, तो एक और भारतीय बल्लेबाज है जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं. न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी उनकी फिटनेस की काफी चर्चा होती है. वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं.”
Tags: Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:19 IST