सिर्फ सुरक्षा नहीं… देश के अपमान का भी मामला है, भारत की बजाय श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने पर अड़ा बांग्लादेश

Last Updated:January 07, 2026, 23:35 IST
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि बांग्लादेश के अपमान का भी सवाल है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी. उन्होंने कहा कि हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं क्योंकि टीम ने काफी मेहनत कर इसके लिए क्वालीफाई किया है लेकिन हम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं.
बांग्लादेश ने आईसीसी को दी गीदड़ भभकी.
नई दिल्ली. बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजमुल का कहना है कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वेन्यू बदलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल की गवर्निंग बॉडी बांग्लादेश की चिंताओं की गंभीरता को समझने में नाकाम रही है. हालांकि आईसीसी ने बीसीबी को दिए अपने जवाब में बांग्लादेश के वर्ल्ड कप फिक्स्चर पर यथास्थिति बनाए रखी और संकेत दिया कि उसे टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के लिए सुरक्षा चिंताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नजमुल ने इस बात से पूरी तरह असहमति जताई. नजमुल का कहना है कि अब यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि उनकी देश की गरिमा का भी सवाल है.
क्रिकबज ने पहले बताया था कि बांग्लादेश के वेन्यू बदलने की औपचारिक रिक्वेस्ट के बाद आईसीसी से बोर्ड को एक लेटर मिलने के बाद आसिफ नजमुल के बीसीबी डायरेक्टर्स से मिलकर हालात का जायजा लेने की उम्मीद थी. बीसीबी ने आईसीसी को बताया था कि मुस्तफिज़ुर रहमान से जुड़े हालिया विवाद के बाद बांग्लादेश भारत का दौरा नहीं कर पाएगा. जब बीसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के पेसर को रिलीज करने के लिए कहा था.
बांग्लादेश ने आईसीसी को दी गीदड़ भभकी.
आसिफ नजमुल ने मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स से कहा, ‘हम बीसीबी डायरेक्टर्स बुलबुल (अमीनुल इस्लाम) भाई, फारूक भाई और बाकी सबके साथ बैठे.आज हमने हालात पर बात की और हम सब इस बात पर सहमत थे कि बांग्लादेश ने कड़ी मेहनत से टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. हम क्रिकेट के दीवाने देश हैं और हम जरूर खेलना चाहते हैं. लेकिन हम वर्ल्ड कप देश की बेइज्जती की कीमत पर, अपने क्रिकेटर्स, दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा की कीमत पर, या देश की इज्जत की कीमत पर नहीं खेलना चाहते. आज आईसीसी से मिले लेटर को पढ़ने के बाद हमें लगा कि उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के लिए भारत में बनी गंभीर सुरक्षा स्थिति को पूरी तरह से नहीं समझा है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह सिर्फ सिक्योरिटी का मामला नहीं लगता. यह नेशनल बेइज्ज़ती का मामला भी लगता है. फिर भी, हम इसे मुख्य रूप से सिक्योरिटी का मामला मान रहे हैं. जब इंडियन क्रिकेट बोर्ड खुद कोलकाता टीम से कह रहा है कि वे इस खिलाड़ी (मुस्ताफिज़ुर) को सिक्योरिटी नहीं दे सकते, और उन्हें टीम से हटाने के लिए कह रहा है. तो इससे ही पता चलता है कि भारत में ऐसा माहौल नहीं है जहां खेलना सुरक्षित हो. हम भारत नहीं जाना चाहते. लेकिन जब हमारे क्रिकेटरों की सिक्योरिटी, बांग्लादेश की सिक्योरिटी, और बांग्लादेश के सम्मान और गरिमा की बात आती है तो कोई समझौता नहीं होगा. हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. क्योंकि एक और होस्ट देश श्रीलंका है, हम वहां खेलना चाहते हैं. हम इस बात पर कायम हैं.’
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 23:35 IST
homecricket
देश के अपमान का मामला है, भारत की बजाय श्रीलंका में खेलने पर अड़ा बांग्लादेश



