‘बच्चे की तरह नहीं और वो मेरे साथ..’ जब 9 साल बड़ी ऐश्वर्या राय संग अपने रिश्ते पर खुलकर बोले रणबीर कपूर, कहा, ‘वो मेरे लिए..’

Last Updated:April 26, 2025, 17:23 IST
Ranbir kapoor and aishwarya rai relationship: 2016 की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की लव कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस …और पढ़ें
हाइलाइट्स
आलिया से पहले भी ऐश्वर्या संग था रणबीर का स्पेशल रिलेशनपर्दे पर भी ऐ दिल है मुश्किल में खूब जमी थीं दोनों की कैमिस्ट्रीपिता ऋषि से भी अक्सर ऐश्वर्या के बारे में बात करते थे रणबीर
नई दिल्लीः 2016 की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे और फिल्म की भावपूर्ण कहानी ने कई लोगों को इंप्रेस किया था. उस दौरान हालांकि, रणबीर और ऐश्वर्या की ऑन-स्क्रीन जोड़ी शोबिज में सबसे ज्यादा चर्चा में रही. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक पुराने इंटरव्यू के दौरान, रणबीर ने ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.
ऐश्वर्या संग पहले भी काम कर चुके थे रणबीरउस दौरान ‘एनिमल’ अभिनेता ने अपने पिता ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित एक फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या से मिलने के बारे में बात की थी. यह ऋषि द्वारा निर्देशित 1999 की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के लिए था, जिसमें ऐश्वर्या ने अक्षय खन्ना और राजेश खन्ना के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. रणबीर ने शेयर किया कि उनका ‘इरुवर’ अभिनेत्री के साथ एक स्पेशल रिलेशन था, जो उनके साथ एक कलीग यानी सहकर्मी की तरह व्यवहार करती थी.
15 की उम्र से रणबीर की ऐश्वर्या से दोस्तीरणबीर ने बताया, ‘मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता था, क्योंकि मैं अपने पिता की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में असिस्टेंट था. मैं तब सिर्फ 15 साल का था और दसवीं क्लास में था, लेकिन ऐश्वर्या और मेरे बीच दोस्ती हो गई थी. हम उसके और उसकी जिंदगी के बारे में बातें करते और वो मुझे अपने बराबर समझती थी. वो मेरे साथ एक दोस्त की तरह पेश आती थी, बच्चे की तरह नहीं और वो मेरे साथ बहुत दयालु थी.’ बता दें कि रणबीर और ऐश्नर्या के बीच 9 साल का एज गैप है.
ऐश्वर्या के बारे में क्या सोचते हैं रणबीरअभिनेता ने खुलासा किया कि सालों बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बावजूद भी ऐश्वर्या के बारे में उनकी धारणा में कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘आज भी वो बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी पहले थीं. उनमें कुछ भी नहीं बदला है. उनकी खूबसूरती और उपलब्धियों के अलावा, जो दुनिया पहले से ही जानती है, मेरे लिए वो हमेशा वो लड़की रहेंगी जो मेरे पिता के सेट पर मेरे साथ घूमती थी.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को आखिरी बार बॉक्स ऑफ़िस पर हिट फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था और वो जल्द ही इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर काम शुरू करेंगे. इसके अलावा रणबीर फिलहाल साई पल्लवी और यश के साथ नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. और वो संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे, जिसमें वो विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. इस बीच, ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था और फिलहाल उनके किसी नए प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट नहीं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 26, 2025, 17:23 IST
homeentertainment
जब 9 साल बड़ी ऐश्वर्या राय संग अपने रिश्ते पर खुलकर बोले रणबीर कपूर