14 सितंबर को एक नहीं, 2 क्रिकेटर्स मना रहे जन्मदिन, एक टी20 में मचाता है तबाही, दूसरे ने…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए आज 14 सितंबर का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज एक नहीं बल्कि दो क्रिकेटर जन्मदिन मना रहे हैं. हम बात कर रहे टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की और पूर्व क्रिकेटर रोबिन सिंह की. सूर्या का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था. जबकि, रॉबिन सिंह 1966 का जन्म प्रिंसेस टाउन में हुआ था.
सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार यादव की. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया में रहते हुए काफी कम समय में खूब नाम कमाया है. वह टी20 क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर बनकर उभरे हैं. सूर्या आईपीएल से टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल हुए थे. उन्होंने अब तक टी20 में 68 इनिंग्स खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2432 निकले हैं. उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं.
वर्ल्ड कप जिताने में रहा था अहम रोलसाउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या के ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. सूर्या ने डेविड मिलर का कैच पकड़कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जय शाह की मौजूदगी में टी दिलीप ने ‘फिल्डर ऑफ द मैच’ का मेडल भी सूर्यकुमार यादव को दिया था.
कौन हैं रॉबिन सिंह?
रॉबिन सिंह (Robin Singh) कैरेबियन द्वीप के देश त्रिनिदाद में पैदा हुए रॉबिन सिंह का असल नाम रबिंद्र रामनारायण सिंह है. उन्होंने ऑलराउंडर की हैसियत से एक टेस्ट और 136 वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. 136 वनडे मैचों में 25.95 के औसत से उन्होंने 2336 रन बनाए थे. गेंदबाजी से उन्होंने 69 विकेट भी लिए थे. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब तबाही मचाई है. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों को मिलाकर उन्होंने 10000 से भी अधिक रन बनाए हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कई टीमों की कोचिंग संभाली.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 06:55 IST