सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में एक-दो नहीं, 4 हीरोइनें बिखेरेंगी जलवा, एक एक्ट्रेस कर रही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू

Last Updated:December 19, 2025, 11:44 IST
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी लीड किरदारों में नजर आएंगे. इस वॉर ड्रामा मूवी में एक-दो नहीं, बल्कि चार हीरोइनों ने काम किया है. इन सभी एक्ट्रेसेस को लीड हीरोज के अपोजिट कास्ट किया गया है. मोना सिंह और सोनम बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं एक एक्ट्रेस ‘बॉर्डर 2’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही है.
ख़बरें फटाफट
सनी देओल की बॉर्डर 2 फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
नई दिल्ली. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मूवी का धमाकेदार देशभक्ति से भरपूर टीजर लॉन्च हुआ. इसमें सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी दिखे. यह सितारे फिल्म में लीड किरदारों में नजर आएंगे. इसके अलावा टीजर में चार हीरोइनों की भी झलक देखने को मिली है. चलिए आपको उन हीरोइनों के नाम बताते हैं.
इस साल मोना सिंह को ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली. उनके अभिनय की दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की. मोना सिंह अब सनी देओल की मूवी बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं. टीजर में उनकी झलक सनी देओल के साथ देखने को मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, मोना ‘बॉर्डर 2’ में में देओल के अपोजिट नजर आएंगी.
दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी सोनम बाजवा
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं. फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट दिखेंगी. सोनम बाजवा इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की लीड हीरोइनों में से एक हैं. पिछली बार वह रोमांटिक ड्रामा मूवी एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा वह ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ में भी काम कर चुकी हैं.
अहान शेट्टी की पत्नी के रोल में दिखेंगी अन्या सिंह
‘बॉर्डर 2’ में अन्या सिंह, अहान शेट्टी शेट्टी की ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. उन्हें आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से पॉपुलैरिटी मिली. अब अन्या सिंह, सनी देओल स्टारर फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्हें पिछली बार ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’, ‘जी करता’, ‘स्त्री 2’ और ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था.
वरुण धवन संग बनी मेधा राणा की जोड़ी
मेधा राणा ‘बॉर्डर 2’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी डेब्यू फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश अवतार से लोगों का दिल जीतती हुई दिखाई देती हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 19, 2025, 11:44 IST
homeentertainment
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में एक-दो नहीं, 4 हीरोइनें बिखेरेंगी जलवा



