एक्ट्रेस ही नहीं, फिटनेस फ्रीक भी हैं चंकी पांडे की लाडली, उठाया 120 किलो वजन! VIDEO देख फैंस हुए हैरान
नई दिल्ली: अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, लेकिन ज्यादातर दर्शक उन्हें ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘गहराइयां’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों में काम की वजह से पसंद करते हैं और उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. अनन्या पांडे ने फिलहाल जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर करके फैंस को रोमांचित किया है. दरअसल, वे वीडियो में 120 किलोग्राम वजन उठाती नजर आ रही हैं.
अनन्या के वर्कआउट वीडियो पर फैंस हैरानी जता रहे हैं, क्योंकि 120 किलोग्राम वजन उठाना कोई मामूली बात नहीं है. वे फिटनेस के लिए फैंस को प्रेरित कर रही हैं. वीडियो में वे ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं. बता दें कि अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना की बेटी हैं. उन्होंने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में श्रेया की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
(फोटो साभार: Instagram@ananya panday)
पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और नोकिया स्टूडियोज एवं करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्वल थी. इसमें अनन्या पांडे के साथ टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील भी थे. इसके बाद, अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘पति-पत्नी और वो’ में तपस्या की भूमिका निभाई थी.
अनन्या पांडे यादगार फिल्मों का रहीं हिस्साएक्ट्रेस को ‘खाली पीली’ में पूजा और ‘गहराइयां’ में टिया के किरदार में देखा गया था. अनन्या ने पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित 2022 की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ से अपना तेलुगू डेब्यू किया था. हिंदी और तेलुगू में एक-साथ शूट की गई इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स ने किया था. फिल्म में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. राम्या कृष्णा, रोनित रॉय प्रमुख भूमिकाओं में हैं, वहीं अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन कैमियो भूमिका में हैं.
अनन्या पांडे 2 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्साअनन्या को फिर ‘ड्रीम गर्ल 2’ में परी और ‘खो गए हम कहां’ में अहाना के रूप में देखा गया था. वे अगली बार विक्रमादित्य मोटवानी और अविनाश संपत द्वारा लिखित और निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म ‘सीटीआरएल’ में दिखाई देंगी. सैफरन मैजिकवर्क्स और आंदोलन फिल्म्स के बैनर तले निखिल द्विवेदी और आर्य मेनन द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनन्या और विहान समत मुख्य भूमिका में हैं. अनन्या के पास ‘शंकरा’ और वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ भी हैं.
Tags: Ananya Panday
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 21:58 IST