Rajasthan

Not only celebrities, now even the common man has started receiving threats from Lawrence Gang

जयपुर:- पिछले कुछ महीने से राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हर जगह चर्चाएं हो रही हैं. गुजरात की साबरमती जेल से लेकर मुंबई तक लॉरेंस के ही चर्चें हैं. सेलेब्रिटी को मारने की धमकियों के अलावा लॉरेन गैंग अब रेस्तरां और कैफे में भी आग लगाने का काम शुरू कर चुकी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जयपुर में स्थित सहकार मार्ग पर जेपी अंडरपास के नजदीक कपटी कैफे में रात के समय आग लग गई थी और सुबह पूरा कैफे जलकर राख हो गया था. आग लगने की वजह का ठीक से पता नहीं चला, जिसके बाद अब लॉरेन बिश्नोई गैंग ने इस आगजनी की जिम्मेदारी ली है.

सोशल मीडिया पर मिली धमकीकैफे में आग लगने के बाद लॉरेंस बिश्नोई नाम से सोशल मीडिया पर धमकी दी गई. एक इंस्टाग्राम अकाउंट LAWRENCEBISHNOI19846 के नाम से गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए लिखा- ‘कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे’. Local 18 इस इंस्टाग्राम अकाउंट की पुष्टि नहीं करता है. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में कपटी कैफे के मालिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैफे में आग लगाने का खुलासा होने के बाद बजाज नगर थाने में FIR भी कराया है.

दिन में चमकता कैफे रात में जलकर हुआ खाकजयपुर में सैकड़ों कैफे और रेस्तरां हैं, जहां युवा का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसा ही कपटी कैफे था, जहां स्टूडेंट्स चाय काफी का आंनद लेते थे. रात तक कैफे बंद होने तक सब ठीक था, देर रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कैफे में आग लगा दी और सुबह चमकते हुए कैफे की पूरी चमक खत्म हो गई. कैफे में कीमती मशीनों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए. देर रात 1 बजे के आसपास कैफे में आग लगते ही फायर बिग्रेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कैफे पूरी तरह आग की लपटों में चला गया. कैफे के ऑनर बताते हैं कि इस आगजनी में 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:- चोरों ने फोड़ी माता की आंख तो बन गए पत्थर, चांदी की आंख चढ़ाने से दूर होती है समस्या! अजब-गजब मान्यता

इंस्टाग्राम पर मिला धमकी भरा मैसेज आपको बता दें कि कैफे में आगजनी के कुछ दिन बाद लॉरेन विश्नोई नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरा मैसेज दिया गया और फिर यह आईडी डिलीट कर दी गई. जिसमें आईडी पर धमकी भरा कंमेट लिखा है, उसका नाम हर्ष गोयल है. उसी की आईडी से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. अब इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही इसमें धमकी देने वाले लोगों को पकड़ा जाएगा.

Tags: Jaipur news, Lawrence Bishnoi, Local18

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj