Not only children but also adults and elderly people get vaccinated, Dehradun doctor told interesting information – News18 हिंदी

हिना आज़मी/ देहरादून. गर्भ से लेकर जन्म के बाद तक बच्चों को क़ई तरह के टीके लगाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वयस्कों के लिए भी कुछ टीके जरूरी होते हैं जो गम्भीर रोगों से बचाव करते हैं. हेपेटाइटिस बी 60 वर्ष या उससे ज्यादा लोगों को भी लगाई जाती है, इंफ्लूएंजा, कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए लगाते हैं, एचपीवी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाती है. इस तरह वयस्कों के लिए भी वैक्सीन जरूरी है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने लोकल 18 को जानकारी दी कि बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कवरेज क़ई सालों से हो रही है. जिनमें जन्म से लेकर 12 सालों तक के बच्चों को क़ई टीके लगाए जाते हैं. इसी बीच वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है. वयस्कों को भी टीके लगाए जाते हैं. जिनमें अस्थमा, डायबिटीज और कैंसर से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं. फ्लू के बचाव के लिए संबंधित तौर पर इनफ्लुएंजा वैक्सीन लगाई जाती है. कई बार गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को यह दी जाती है. इसके अलावा नीमोकोकल वैक्सीन उन लोगों को दी जाती है जिन्हें अक्सर निमोनिया की शिकायत होती है. इसके दो टीके होते हैं जिन्हें1-1 महीने के अंतराल में लगाये जाते हैं. इसके अलावा खतरनाक बीमारी शिंगल्स होती है. इस दर्दनाक बीमारी से बचाव के लिए यह दी जाती है.
महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से रक्षा के लिए टीका
डॉ अनुराग अग्रवाल ने जानकारी दी कि हमारे देश की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी भी आम हो चली है जिससे बचाव के लिए किशोरावस्था में लड़कियों को सेक्सुअल एक्टिव होने से पहले एचपीवी वैक्सीन लगाई जाती है. उन्होंने बताया कि दून अस्पताल में इनफ्लुएंजा वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त लगाई जाती है, बच्चों के सभी टीकों का भी शुल्क नहीं लिया जाता है. दून अस्पताल में नीमोकोकल वैक्सीन यहां उपलब्ध है और शिंगल्स वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहें हैं. लोगों में जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित की जाती हैं.
Note: ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:19 IST