Entertainment

दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट ही नहीं, 2025 में ये 4 बड़ी एक्ट्रेस भी रहीं पर्दे से दूर, नहीं रिलीज हुई 1 भी फिल्म

Last Updated:December 10, 2025, 22:57 IST

Year Ender 2025: साल 2025 में जहां रश्मिका मंदाना, सारा अर्जुन, जाह्नवी कपूर जैसी यंग एक्ट्रेसेज की चर्चा रही, वहीं बॉलीवुड की कई सीनियर एक्ट्रेसेज की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुईं. दीपिका पादुकोण तो 8 घंटे के काम वाली कंट्रोवर्सी में फंसी और प्रभास की ‘कल्कि 2’ से हाथ धो बैठीं .alia deepika

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा पर राज किया है. हालांकि, टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार और सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अदाकारा साल 2025 में पर्दे से गायब रहीं. साल 2025 आलिया भट्ट के लिए भी सूखा साबित हुआ.

alia bhatt jigra

साल 2024 में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज हुई थी, जो विवादों के बाद पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि साल 2026 में वे दो फिल्मों में नजर आ सकती हैं. उनकी ‘लव एंड वॉर’ और ‘अल्फा’ साल 2026 में रिलीज होने वाली हैं.

katrina kaif vijay

कैटरीना कैफ को आखिरी बार साल 2024 की जनवरी में फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था.’मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा था. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति लीडर रोल में थे. कैटरीना ने उसके बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया है और वे अपने मदरहुड को एंज्वॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 7 नवंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया था.

Add as Preferred Source on Google

Priyanka Chopra Movie-

कैटरीना कैफ के अलावा, हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भी इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन वे 2027 में एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और महेश बाबू स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘वाराणसी’ में दिखने वाली हैं.

deepika padukone kalki-

वहीं दीपिका पादुकोण की भी कोई फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई. ये साल दीपिका के लिए ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर विवादों में रहा. उनके 8 घंटे काम करने वाले बयान को लेकर उन्हें आलोचना और सपोर्ट दोनों मिला.

deepika padukone

दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, लेकिन आने वाला साल उनके लिए लाजवाब होने वाला है. दीपिका शाहरुख खान के साथ ‘किंग’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’, ‘पठान-2’, और ‘एए22xए6’ में दिखने वाली हैं, जबकि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में एक्ट्रेस के नाम को लेकर चर्चा हो रही है.

singham again kareena

करीना कपूर खान भी पर्दे से काफी समय से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार पर्दे पर 2024 में 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. इस साल अभिनेत्री की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे ‘थ्री इडियट्स 2’ में नजर आ सकती हैं. फिल्म की लेखनी का काम पूरा हो चुका है.

Shraddha Kapoor Stree

इसके अलावा, श्रद्धा कपूर की 2025 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और वह पूरी तरह से बड़े पर्दे से दूर रहीं. हालांकि, खबरों के मुताबिक, वह 2026 में जोरदार वापसी करेंगी; उनकी आगामी फिल्म ‘ईथा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. श्रद्धा को आखिरी बार साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री-2’ में देखा गया था और उन्होंने ‘थामा’ में खास अपीरियंस दी थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 10, 2025, 22:57 IST

homeentertainment

2025 में ये 6 बड़ी एक्ट्रेस रहीं पर्दे से दूर, नहीं रिलीज हुई 1 भी फिल्म

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj