सिर्फ ट्रैफिक रूल तोड़ने पर ही नहीं, अब जयपुर में इस काम पर भी कट सकता है बड़ा चालान, रहें सावधान

Last Updated:January 08, 2026, 21:01 IST
Nagar Nigam Jaipur News : नगर निगम जयपुर ने डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर स्मार्ट कैमरों से कचरा फेंकने वालों पर निगरानी बढ़ाई, चालान घर भेजे और 10500 रुपये जुर्माना लगाया. स्वच्छता अभियान जारी रहेगा. स्मार्ट कैमरों के माध्यम से शहर के प्रमुख इलाकों में फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. जयपुर में साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और सड़कों पर कचरा फेंकने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए नगर निगम जयपुर ने सख्त कदम उठाए हैं. शहर में अब कचरा फैलाने वालों पर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर यह अभियान तेज किया गया है, जिसमें खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
नगर निगम द्वारा लगाए गए स्मार्ट कैमरों के माध्यम से शहर के प्रमुख इलाकों में फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. हाल ही में चांदपोल स्थित गणगौरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार में दुकानदारों और आम नागरिकों द्वारा सड़क पर कचरा डालने की कई घटनाएं कैमरों में रिकॉर्ड हुईं. इन फुटेज की जांच के बाद नगर निगम की टीम ने दोषियों की पहचान कर नियम उल्लंघन को दर्ज किया.
एक दिन में नौ स्थानों पर कार्रवाईनगर निगम अधिकारियों के अनुसार, केवल एक ही दिन में शहर के नौ अलग-अलग स्थानों पर सड़क पर कचरा फेंकने के मामले सामने आए. इन सभी मामलों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ चालान काटे गए. सड़क पर कचरा डालने के आरोप में कुल 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. खास बात यह रही कि यह चालान मौके पर नहीं, बल्कि दोषियों के पते पर सीधे उनके घर भिजवाए गए, ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वच्छता में अहम भूमिका निभाएंगे कैमरेनगर निगम का कहना है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए कैमरे अब केवल ट्रैफिक और सुरक्षा निगरानी तक सीमित नहीं रहेंगे. स्वच्छता नियमों के पालन में भी इनकी अहम भूमिका होगी. बाजारों, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि लोग खुले में कचरा न फेंकें और शहर की साफ-सफाई बनी रहे.
आगे भी जारी रहेगी सख्तीनगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने स्पष्ट कहा है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार सड़क पर कचरा फेंकते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा. बार-बार नियम तोड़ने वालों पर और कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.
जनसहयोग से ही स्वच्छ बनेगा जयपुरइसके साथ ही नगर निगम ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि कचरा केवल निर्धारित स्थानों और कूड़ेदानों में ही डालें. निगम का मानना है कि केवल प्रशासनिक कार्रवाई से ही नहीं, बल्कि आमजन के सहयोग से ही जयपुर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सकता है. यह अभियान शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदारी का एहसास कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 21:01 IST
homerajasthan
सिर्फ ट्रैफिक रूल पर ही नहीं, अब जयपुर में इस काम पर भी कट सकता है बड़ा चालान!



