‘परफॉर्मेंस पर ही नहीं…’, डिनो मोरिया ने की पहले-आज की पॉपुलैरिटी की तुलना, अक्षय-बॉबी के बारे में कही ये बात

Last Updated:December 17, 2025, 22:40 IST
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत बनकर पूरी लाइमलाइट लूट ली. तबसे उनकी खूब चर्चा हो रही है. अब डिनो मोरिया ने कहा कि अगर उन्हें भी ऐसा कोई रोल मिलता तो वो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते. उन्होंने बॉबी देओल का भी जिक्र किया. बॉबी को ‘एनिमल’ अबरार हक का रोल मिला था. उन्होंने एक भी डायलॉग नहीं बोला था, फिर भी लाइमलाइट लूट ली थी.
डिनो मोरिया ने बॉबी-अक्षय खन्ना से की तुलना.
मुंबई. डिनो मोरिया इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स सीजन 4’ को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज के प्रमोशन के लिए डिनो ने अपने करियर और जर्नी को लेकर बात की. साथ ही बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह डिजिटल एरा में फिल्मों और कलाकारों की पहुंच पहले के मुकाबले अब तेजी से फैलती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बॉबी और अक्षय की तरह मौका मिले, तो वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते.
डिनो मोरिया आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनकी फिल्में ‘राज’ और ‘अक्सर’ रिलीज हुई थीं, उस समय सोशल मीडिया जैसी चीजें नहीं थीं. उन्होंने कहा,”लोग फिल्म देखकर ही कलाकारों को याद रखते थे. ‘राज’ जैसी फिल्म गांवों से लेकर बड़े शहरों तक पहुंची. उस समय फिल्म की सफलता का लेवेल केवल लोगों की रियल रिएक्शन पर ही होता था, जबकि आज के दौर में इंटरनेट पर किसी फिल्म या कलाकार की चर्चा बहुत जल्दी फैल जाती है, चाहे लोगों ने फिल्म देखी हो या नहीं.”
डिनो मोरिया ने कहा, “बॉबी ने ‘एनिमल’ फिल्म में अपने टेलेंट दिखाने का शानदार मौका पाया, वहीं अक्षय ने ‘धुरंधर’ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. यह सच में इंस्पिरेशनल है, दोनों अपने काम के चलते पॉपुलैरिटी पा रहे हैं. अगर मुझे आज बॉबी या अक्षय की तरह कोई रोल करना होता, तो वह इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता. मैं वास्तव में दोनों के लिए बहुत खुश हूं. उनकी मेहनत और टैलेंट का सही सम्मान मिल रहा है.”
डिनो मोरिया पॉपुलैरिटी को सोशल मीडिया से तय होने वाली बताया
डिनो मोरिया ने बताया कि आज कलाकारों की पॉपुलैरिटी और फिल्म की चर्चा केवल फिल्म के परफॉर्मेंस पर ही नहीं, बल्कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से भी तय होती है. अपनी फिल्मों की यादों को शेयर करते हुए डिनो ने कहा,”‘राज’ और ‘अक्सर’ मेरे करियर की बड़ी फिल्में हैं. इन फिल्मों ने मुझे एक नया मुकाम दिया और दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई.”
डिनो मोरिया ने पहले और अब की पॉपुलैरिटी के बीच किया अंतर
डिनो मोरिया ने आखिरी में कहा, “उस समय की पॉपुलैरिटी और आज की डिजिटल दुनिया की पॉपुलैरिटी के बीच काफी अंतर है. पहले केवल फिल्में देखकर लोग किसी एक्टर को याद रखते थे, जबकि अब इंटरनेट के जरिए कोई भी छोटा सा सीन भी तेजी से वायरल हो जाता है.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 17, 2025, 22:40 IST
homeentertainment
‘परफॉर्मेंस पर ही नहीं…’, डिनो मोरिया ने की पहले-आज की पॉपुलैरिटी की तुलना



