Rajasthan
जमीन पर ही नहीं आसमान में भी पुतिन, जेंलेंस्की और डोनाल्ड ट्रम्प को लड़वा देता हैं जयपुर का यह पंतग कारीगर, वर्षों से तैयार कर रहे हैं नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज की पंतगे

Jaipur Makar Sankranti Kites: जयपुर का एक अनोखा पंतग कारीगर अपनी कला से दुनियाभर में पहचान बना रहा है. यह कलाकार जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान में पुतिन, जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रम्प जैसे वैश्विक नेताओं को “लड़वाता” नजर आता है. वर्षों से वह नेताओं, सेलिब्रिटीज और चर्चित चेहरों की पंतगें तैयार कर रहा है. खास त्योहारों और पतंग उत्सवों में उसकी कलाकारी लोगों का खास आकर्षण बनती है, जो जयपुर की रचनात्मकता और पारंपरिक कला को नई पहचान देती है.



