सिर्फ राजस्थानी महिलाएं ही नहीं, ऊंट भी हैं डांस के शौकीन, गाना बजते ही यूं नाचा ऊंटनी का बच्चा

आज तक आपने राजस्थानी महिलाओं को ही नाचते देखा होगा. लंबा घूंघट ताने ये महिलाएं बेहद मनमोहक अंदाज में नाचती हैं. इसके अलावा पगड़ी पहने राजस्थानी मर्द भी नाचने में किसी से कम नहीं है. लेकिन अब तो सोशल मीडिया पर राजस्थानी ऊंटों ने भी कहर मचाया हुआ है. एक ऊंट का राजस्थानी गाने पर डांस करता वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस तरह से ऊंट ने उछल-उछल कर डांस किया, उसे देखकर लोग हैरान रह गए.
वैसे तो बच्चे चाहे जिसके हो, क्यूट ही होते हैं. इंसान के बच्चे हों या जानवर के, इनकी मासूमियत के आगे सब दिल हार जाते हैं. बच्चों के मन में किसी के लिए किसी तरह का बैर नहीं होता. यही वजह है कि इनकी दिल की मासूमियत चेहरे पर झलक जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक राजस्थानी ऊंच का बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बच्चे का डांस लोगों को दीवाना बना रहा है. जैसे ही गाने की धुन इसके कानों में जाती है, उसका जबरदस्त डांस शुरू हो जाता है.
मालिक के साथ किया डांसइस क्यूट वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है. इसे देखने के बाद आपके चेहरे पर अपने आप हंसी आ जाएगी. वीडियो के बैकग्राउंड में राजस्थानी गाना बज रहा है. इसकी धुन पर नाचते शख्स को देखकर ऊंट के बच्चे ने भी स्टेप्स जड़ दिए. बच्चे ने उछल-उछल कर ऐसा डांस किया कि सबका दिल खुश हो गया. बच्चे की इस मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.