Entertainment
सिर्फ ‘सेक्टर 36’ ही नहीं, 10 से 13 सितंबर तक OTT पर दस्तक देंगी ये 5 वेब सीरीज, सब हैं एक से बढ़कर एक
04
खलबली रिकॉर्ड्स: राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा, सलोनी पटेल और पंजाबी रैपर प्रभा दीप स्टारर यह एक म्यूजिक इंडस्ट्री पर बेस्ड वेब सीरीज है. इस सीरीज को आप 12 सितंबर से जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं. इस सीरीज में रेखा भारद्वाज, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन, अनु मलिक, शाहिद माल्या अभिजीत सावंत जैसे कई दिग्गज संगीतकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.