मॉडल्स ही नहीं, जोधपुर में रैंप पर डॉग्स और सांपों ने बिखेरा ऐसा जलवा, देखने उमड़ा जनसैलाब

जोधपुर. आमतौर पर कैटवॉक शो में रैंप पर सिर्फ मॉडल्स नजर आती हैं, लेकिन जोधपुर में नज़ारा पूरी तरह अलग और अनोखा रहा. यहां मॉडल के साथ-साथ चार पैरों वाले प्यारे डॉग्स और विभिन्न प्रजातियों के सांपों ने भी अपने अंदाज में रैंप वॉक कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. जोधपुर के नोवोटल गार्डन में आयोजित ‘खावन खंड जोधपुर’ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर हुए इस विशेष शो ने सभी का ध्यान खींचा. यह अनूठा डॉग शो हनी चौधरी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें करीब 50 नस्लों के लगभग 100 से अधिक डॉग्स ने हिस्सा लिया.
इसके साथ ही रैंप पर कई तरह के दुर्लभ और आकर्षक सांपों को भी प्रदर्शित किया गया, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस डॉग शॉ में देसी और विदेशी दोनों ही डॉग्स देखने को मिले. यहां पर विभिन्न नस्ल के डॉग्स ने अपने करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ये आयोजन जोधपुर के शास्त्री नगर में किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. हर किसी को इस शो ने अपनी ओर काफी आकर्षित कर दिया. डॉग शॉ को देखने के लिए जोधपुर शहर के अलावा आस-पास के लोग भी पहुंचे थे.
अलग-अलग वेशभूषा में डॉग्स ने बिखेरा जलवा
विभिन्न प्रदेशों से आने वाले डॉग्स ने अलग-अलग वेशभूषा में रैंप पर कैटवॉक किया. वहीं, मॉडल्स के साथ भी डॉग्स ने रैंप वॉक किया. इस कार्निवल में ब्रीड डॉग के अलावा स्ट्रीट डॉग का रजिस्ट्रेशन भी किया गया. डॉग शो आयोजक हनी चौधरी ने बताया कि यह आयोजन पेट mr.paws जोधपुर की ओर से, डॉग शो करवाने का उद्देश्य श्वानों व अन्य जानवरों के प्रति प्रेम भाव जागृत करना, उनके गुणों, रख-रखाव आदि को लेकर जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 डॉग ने रैंप वॉक किया. इस शो की खास बात यह रही कि इसमें राजस्थान में एकमात्र सेमोइड (Samoyed) नस्ल का श्वान, जोधपुर से ही शामिल रहा, जो दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना. यह डॉग रूस से इम्पोर्ट किया गया है और इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
हनी चौधरी विदेशों में भी करा चुके हैं ऐसे आयोजन
हनी चौधरी न केवल राजस्थान में, बल्कि देश और विदेशों में भी इस तरह के कई आयोजन कराए हैं, जिससे पेट लवर्स के बीच जागरूकता और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है. पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी एंकर पियूष गौड़ ने संभाली, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली एंकरिंग से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया. वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था श्रीराम सिक्योरिटी द्वारा संभाली गई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ.



