ट्रोल्स ही नहीं, बच्चों को भी नहीं पसंद करण जौहर का फैशन सेंस, यश-रूही ने दी पापा को सही कपड़े पहनने की नसीहत
नई दिल्ली. करण जौहर फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया में भी छाए रहते हैं. वह अक्सर अपने बेटे यश और बेटी रूही संग फोटोज और वीडियोज साझा करते रहते हैं. बच्चों संग करण जौहर के फनी वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों डायरेक्टर का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसमें उनके बच्चे ही उनको ट्रोल करते दिख रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स की तरह ही यश और रूही को भी फिल्ममेकर का फैशन सेंस पसंद नहीं है.
केजो ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया है उसमें उनके बच्चे यश और रूही उनके फैशन सेंस का मजाक उड़ाते दिखते हैं. करण अपनी बेटी पर जूम करते और कहते दिखते हैं कि तुम दोनों आज ट्विनिंग कर रहे है हो और तुम दोनों ने जो पहना है वो मुझे अच्छा लग रहा है. इसपर रूही कहती है कि आप भी ऐसे कपड़े क्यों नहीं पहनते.
बेटी की बात सुनते ही करण उनसे पूछ पड़े कि क्या तुम लोगों को मेरा कपड़ा अच्छा नहीं लग रहा जिसपर दोनों बच्चे ना कहते हुए सिर हिलाते हैं. रूही कहती हैं कि ये नाइट सूट जैसा लग रहा है जिसपर करण उन्हें कहते हैं कि इसे एथलेजर कहते हैं. वह दोनों पापा की बात सुनते ही अपना माथा पकड़ लेते हैं. इस वीडियो में यश और रूही ब्लू टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिख रहे हैं. वहीं करण जौहर कैमरा के सामने नहीं आते हैं.