Entertainment
विनोद खन्ना ही नहीं, ओशो से प्रेरित था ये डायरेक्टर, शादीशुदा होकर सगी भांजी पर आया दिल, फिर कर ली शादी

01
नई दिल्ली. बॉलीवुड में यूं से तो एक से बढ़कर एक डायरेक्टर्स, फिल्ममेकर्स और स्टार्स हैं. लेकिन एक ऐसे फाइनेस्ट फिल्ममेकर भी हुए, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. ‘डायरेक्टर विद गोल्डन टच’ इनके लिए इंडस्ट्री में आज भी कहा जाता है. सिनेमाप्रेमी मानते हैं कि ये जिस फिल्म को छू लेते थे, वो बॉक्स ऑफिस ही नहीं, लोगों के दिलों में भी कमाल ऐसा करती थी कि सालों तक लोग न तो फिल्म की कहानी को भूल पाते थे और न ही फिल्म के गानों को ‘खोया-खोया चांद’, ‘पल पल दिल के पास’, ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ ये वो गाने हैं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है. अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे.