सचिन तेंदुलकर या रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज है जेम्स एंडरसन का फेवरेट भारतीय क्रिकेटर

Last Updated:January 04, 2026, 23:45 IST
James Anderson favourite Indian Cricketer Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि विराट कोहली को इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है. विराट कोहली और जेम्स एंडरसन का क्रिकेट के मैदान पर आमना-सामना हुआ है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में दोनों के बीच की जंग रोमांचक रही.
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट भारतीय क्रिकेटर.
नई दिल्ली.इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है. इस महान बॉलर ने दो दशक से भी जायदा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट (खासकर टेस्ट फॉर्मेट) खेला और इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की. हालांकि, एंडरसन ने इनमें से किसी को नहीं, बल्कि विराट कोहली को अपने सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के रूप में चुना.
एंडरसन का कई बार हुआ विराट से सामनाविराट कोहली और जेम्स एंडरसन का टेस्ट में कई बार आमना-सामना हुआ. कभी विराट कोहली हावी नजर आए तो कभी एंडरसन ने अपनी स्विंग करती गेंदों से विराट को परेशान किया. दोनों पहली बार 2012 में टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आए थे. उस मैच में एंडरसन ने कोहली को ईडन गार्डन्स में 6 रन पर आउट किया था. 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा और एंडरसन ने उन्हें चार बार आउट किया. उस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने 10 पारियों में सिर्फ 13.40 की औसत से 134 रन ही बनाए थे.
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट भारतीय क्रिकेटर.
2018 ने कोहली ने दिखाया प्रचंड फॉर्महालांकि, 2018 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड वापसी की और शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 593 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए. इस सीरीज में एंडरसन का भी बोलबाला रहा. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए, लेकिन वह एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर सके.
जेम्स एंडरसन बनाम विराट कोहली
इसके बाद 2021 में नॉटिंघम टेस्ट में एंडरसन ने 454 गेंदों के लंबे इंतजार के बाद कोहली को पहली बार आउट किया. एंडरसन ने कोहली को बिना खाता खोले जोस बटलर के हाथों कैच कराया. इसी सीरीज के लीड्स टेस्ट में एंडरसन ने कोहली को आखिरी बार 7 रन पर आउट किया था.
जेम्स एंडरसन के पसंदीदा खिलाड़ीTNT स्पोर्ट्स से बात करते हुए एंडरसन ने हर देश के अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुना. उन्होंने जो रूट को अपना पसंदीदा इंग्लिश खिलाड़ी बताया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने शेन वॉर्न को चुना. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड से टिम साउदी, साउथ अफ्रीका से एबी डिविलियर्स, श्रीलंका से सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान से बाबर आजम को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया.
एंडरसन का शानदार टेस्ट करियरजेम्स एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. अपने करियर में उन्होंने 704 टेस्ट विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. उनके लंबे समय के गेंदबाजी साथी स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एंडरसन ने 194 वनडे मैच भी खेले और 269 विकेट लिए. 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि इंग्लैंड उस टूर्नामेंट में दूसरे राउंड तक नहीं पहुंच पाया था. टी20 इंटरनेशनल में उन्होने सिर्फ 19 मैच खेले.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 23:32 IST
homecricket
तेंदुलकर या रोहित नहीं, ये दिग्गज है जेम्स एंडरसन का फेवरेट भारतीय क्रिकेटर



