संजय दत्त या अनिल कपूर नहीं, माधुरी दीक्षित की शादी से टूट गया था ये दिग्गज एक्टर, खुलासे से हैरान थे लोग

Last Updated:March 05, 2025, 15:04 IST
माधुरी दीक्षित का किससे प्यार वाला रिश्ता रहा, इस बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की. उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर अफवाहें और अटकलों पर तब विराम लगा दिया, जब 17 अक्टूबर 1999 में उन्होंने शादी कर डॉ. श्रीराम नेन…और पढ़ें
माधुरी दीक्षित का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा.
हाइलाइट्स
माधुरी दीक्षित ने 90 की दशक में कई हिट फिल्में दी हैं.माधुरी का नाम अपने कई को-स्टार्स से साथ जुड़ा.माधुरी ने 1999 में डॉ नेने से शादी की.
नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित 90 के दशक को वो दिलकश अदाकारा हैं, जिन्होंने एक-दो नहीं कई फिल्मों में काम किया और पर्दे पर अपनी एक्टिंग ही नहीं अपने डांस से भी लोगों को अपना मुरीद बना दिया. ‘एक-दो-तीन..’, ‘चोरा-चोरी चने के खेल में…’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना…’ से लेकर ‘धक-धक करने लगा’ तक न जाने कितने ऐसे गानें हैं, जो लोगों की जुबा पर रहते हैं. माधुरी के गानों की तरह उनकी लव अफेयर्स भी काफी सुर्खियों में रहे. संजय दत्त के साथ उनके अफेयर के किस्सों से तो बहुत से अखबार और मैग्जीन को पट गए थे. संजय दत्त के साथ-साथ उनके लव अफेयर के किस्से दूसरे स्टार्स के साथ भी रहे. इसमें अमिल कपूर से लेकर क्रिकेटर अजय जडेजा तक का नाम शामिल है.
ये दिग्गज एक्टर और कोई नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं. माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने ‘100 डेज’, ‘खलनायक’, ‘राम लखन’ और ‘त्रिदेव’ जैसी कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. कहा तो यहां तक गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन ये बस अफवाह रही. लेकिन एक इंटरव्यू में खुद जैकी ने माधुरी दीक्षित के प्रति अपनी पसंद को जाहिर किया था.
खुद जैकी श्रॉफ ने किया था कबूल‘कॉफी विद करण’ के सीजन 5 में करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान, जैकी ने अपने पिता के साथ कुछ पर्सनल मुद्दों पर चर्चा करने में असहजता के बारे में खुलकर बात की. हालांकि, उन्होंने माधुरी दीक्षित के प्रति अपनी पसंद को व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
फिल्म ‘100 डेज’ में दोनों के पति-पत्नी का किरदार निभाया है.
माधुरी की शादी से टूटा था दिलरैपिड-फायर राउंड के दौरान, करण जौहर ने जैकी से उस महिला के बारे में पूछा जिसने अपनी शादी से कई दिल तोड़ दिए. बिना किसी हिचकिचाहट के, दिग्गज एक्टर ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल, मैडी, माधुरी.’ जब करण ने आगे पूछा कि क्या उन्होंने भी उनका दिल तोड़ा है, तो जैकी ने मजाकिया अंदाज में पुष्टि की, ‘कोई शक? यह मेरे दिल में टूटने जैसा नहीं था, लेकिन यह ‘उफ्फ’ जैसा था.’
माधुरी के नाम की जपी माला!एपिसोड के इस पूरे सेगमेंट में जैकी की माधुरी के प्रति प्रशंसा साफ फैंस में भाप ली. जब उनसे ‘सेक्सिएस्ट सायरन’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘यह माधुरी है. मैं इससे आगे नहीं देख सकता. मुझे खेद है. कई जवाबों में माधुरी हो सकती है. यहां तक कि जब करण ने ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ के बारे में पूछा, तो जैकी का जवाब वही रहा ‘मैडी’. उन्होंने अगले सवाल में भी माधुरी को अपनी पसंदीदा बताया.
माधुरी और जैकी की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया है.
2024 में जैकी और माधुरी ने दिखाया पर्दे पर जलवाजैकी श्रॉफ को आखिरी बार 2024 में कई फिल्मों में देखा गया था, जिनमें ‘मस्त में रहने का’, ‘बेबी जॉन’, और ‘सिंघम अगेन’ शामिल हैं. वहीं, माधुरी दीक्षित को आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था, जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे शामिल हैं. उन्होंने फिल्म में मन्दिरा का किरदार निभाया है, जो फिल्म की रोमांचक कहानी और सस्पेंस को बढ़ाता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 15:04 IST
homeentertainment
संजय दत्त या अनिल कपूर नहीं, माधुरी दीक्षित की शादी से टूटा था ये दिग्गज एक्टर