‘आपसे यह नहीं कह…’ सोनू निगम पर स्टूडेंट्स ने फेंके पत्थर-बोतलें, सिंगर ने किया रिएक्ट

Last Updated:March 25, 2025, 14:47 IST
Sonu Nigam Performance VIDEI दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंगिफेस्ट 2025 में सोनू निगम पर स्टुडेंट्स ने पत्थर और बोतलें फेंकी. सोनू ने शांत रहते हुए ऑडियंस से सम्मान की अपील की.
सोनू निगम परफॉर्मेंस के दौरान. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sonunigamofficial)
मुंबई. सिंगर सोनू निगम पर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के इंगिफेस्ट 2025 इवेंट में कई स्टुडेंट्स पत्थर और बोतलें फेंकी. सोनू स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. परफॉर्मेंस के बीच हुए इस हादसे के बाद भी सोनू काफी शांत दिखे और स्टुडेंट्स को समझाते हुए नजर आए. उन्होंने ऑडियंस ने रिपेक्टफुल बिहेवियर की करने की अपील की. सोनू ने ऑडियंस से कहा, “मैं आपके लिए आया हूं यहां, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एन्जॉय न करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें.” उनकी अपील का मकसद व्यवस्था बनाए रखना और मंच पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.
स्थिति तब और बिगड़ गई जब सोनू निगम की टीम के कुछ सदस्य इस अफरातफरी में घायल हो गए. इस घटना ने बड़े विश्वविद्यालय फेस्ट में भीड़ नियंत्रण को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. हालांकि सोनू निगम की परफॉर्मेंस को ऑडियंस ने एन्जॉय भी किया. सोनू ऑडियंस की फरमाइश पर गाने हुए भी नजर आए. सोनू के लिए लोग चीयर करते दिखे.
A night to remember….Sonu Nigam at Delhi Technological University #Engifest #dtu #SonuNigam pic.twitter.com/SBTj7HJzx6
— Neena Sinhaa (@NeenaSinha) March 24, 2025