National

शरीफ सरकार के कंट्रोल में नहीं मुनीर की सेना! सीजफायर पर अमेरिका को दिखाया ठेंगा, तख्‍तापलट पक्का?

Last Updated:May 10, 2025, 22:45 IST

सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन से एक बात तो साफ हो गई कि पीएम शहबाज शरीफ के कंट्रोल में आर्मी चीफ आसिम मुनीर नहीं है. इसलिए उसने सीजफायर को नहीं माना. ऐसा लगता है कि वो तख्ता पलट की तैयारी में लगा है.
शरीफ के कंट्रोल में नहीं मुनीर! सीजफायर पर US को दिखाया ठेंगा,तख्‍तापलट पक्का?

शहबाज शरीफ के कंट्रोल में जनरल मुनीर की सेना नहीं है.(Image:)

हाइलाइट्स

पाकिस्तान सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया.जनरल आसिम मुनीर शहबाज शरीफ के कंट्रोल में नहीं.तख्तापलट की आशंका बढ़ी.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर में नाक रगड़ कर भारतीय सेना से अपनी फजीहत को रोकने की गुजारिश की थी. जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद सीजफायर की सहमति हुई तो पाकिस्तान ने उसे नहीं माना. इससे युद्धविराम समझौते पर सवालिया निशान लगा जाता है. यह अमेरिका की मध्यस्थता पर भी भी सवालिया निशान लगाता है. पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं है कि अमेरिका उससे क्या चाहता है? हालांकि पाकिस्तान ने खुद ही सीजफायर करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया था. मगर उसने शनिवार रात को फिर भीषण ड्रोन हमला किया.

इससे साफ है कि वहां जनरल आसिम मुनीर की आर्मी अब शहबाज शरीफ सरकार के कंट्रोल से पूरी तरह बाहर हो गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब या तो तानाशाही आएगी या जनरल मुनीर की कुर्सी जाएगी. भारत में पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कुल 11 जगह सीजफायर वायलेशन हुआ है. इन सभी हमलों को नाकाम किया गया है. मगर लगता है कि जनरल आसिम मुनीर अब परवेज मुशर्रफ की राह पर चलने की कोशिश में लग गए हैं. वो भारत में हमला करके सेना में अपना कद बढ़ाने की जुगत में लगे हैं.

जनरल आसिम मुनीर को लगता है कि भारत के खिलाफ सेना को भड़का करके वो लंबे समय तक आर्मी चीफ के पद पर रह सकते हैं. इसके साथ ही वो शहबाज शरीफ को कमजोर और नकारा प्रधानमंत्री साबित करके बहुत चालाकी से सत्ता पर काबिज हो सकते हैं. पाकिस्तान में सेना का सत्ता पर कब्जा करने के इतिहास रहा है. जब भी पाकिस्तान में कोई आंतरिक संकट खड़ा होता है सेना लोगों का ध्यान भारत के काल्पनिक खतरे की ओर मोड़ करके सत्ता पर कब्जा कर लेती है.

Pakistan Attacks Vaishno Devi: पहलगाम में धर्म पूछ कर हिंदू नरसंहार, अब वैष्णो देवी पर ड्रोन अटैक, क्या चाहता है पाकिस्तान

जनरल आसिम मुनीर की इस हरकत से तख्तापलट का संदेह और बड़ा इसलिए होता है क्योंकि भारत के साथ सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की थी. अमेरिका की मध्यस्थता को नकारने के बहुत गहरे अर्थ हो सकते हैं. अगर जनरल मुनीर ने सीजफायर का उल्लंघन किया है को किसी बहुत बड़े भरोसे पर किया होगा. इससे शहबाज शरीफ की स्थिति कमजोर होगी और जनरल आसिम मुनीर ताकतवर होता जाएगा.

authorimgRakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homenation

शरीफ के कंट्रोल में नहीं मुनीर! सीजफायर पर US को दिखाया ठेंगा,तख्‍तापलट पक्का?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj