पशुपालक नोट कर लें इस देसी चारे का नाम, गर्मी में गाय-भैंस को खिला दिया तो बाल्टी भर मिलगा दूध!

Last Updated:April 19, 2025, 09:22 IST
Agriculture News: हरे रंजका चारा दो से तीन महीनों में पूरी तरह तैयार हो जाता है.इसके बाद इसे पशुओं को खिलाया जा सकता है.यह चारा पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, खनिज एवं विटामिन्स की भरपूर म…और पढ़ेंX
पशुओं के लिए खिलाये रंजका चारा
गर्मियों के मौसम में पशुओं को स्वस्थ और उत्पादक बनाए रखने के लिए हरे रंजका चारे का उपयोग एक अत्यंत लाभकारी उपाय साबित होता है. यह चारा विशेष रूप से गर्मियों की तीव्र गर्मी में पशुओं को राहत पहुंचाने के साथ साथ उनके पोषण की आवश्यकताओं की भी पूर्ति करता है. रंजका चारे की सबसे खास बात यह है. इसे सरसों की फसल के साथ बोया जाता है.जिससे भूमि का सदुपयोग होता है.और कम समय में अधिक उपज प्राप्त होती है.
आमतौर पर यह चारा दो से तीन महीनों में पूरी तरह तैयार हो जाता है. इसके बाद इसे पशुओं को खिलाया जा सकता है.यह चारा पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, खनिज एवं विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो पशुओं की संपूर्ण सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. रंजका चारे को अन्य प्रकार के मिक्स चारे के साथ मिलाकर खिलाने से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
दूध उत्पादन में होगा वृद्धियह न केवल पशुओं की ऊर्जा बढ़ाता है. बल्कि उनके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है.गर्मी के मौसम में जब पशु अक्सर सुस्त और थके हुए नजर आते हैं. यह चारा उन्हें सक्रिय बनाए रखने में सहायक होता है. किसानों का रुझान इस चारे की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इससे पशुओं को बेहतर पोषण मिलने के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होता है.दूध उत्पादन में वृद्धि से किसानों की आय में भी सुधार होता है.
पशुओं को खिला दे ये चारायह चारा प्राकृतिक और सस्ता विकल्प होने के कारण छोटे और मध्यम वर्ग के किसान भी इसे आसानी से अपना सकते हैं. आज के समय में जब पशुपालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय बन चुका है.रंजका चारे जैसे विकल्प पशुधन की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं. यही कारण है.कि अनेक किसान अब इसे अपने पशुओं के नियमित आहार में शामिल कर रहे हैं. इस चारे को एक स्थायी समाधान के रूप में अपना रहे हैं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 09:22 IST
homeagriculture
पशुपालक नोट कर लें इस देसी चारे का नाम,गाय को खिला दिया तो बाल्टी भर मिलगा दूध