नोट छापने की मशीन बनी Stree 2, बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही रफ्तार, फिल्म ने दनादन कर ली अकूत कमाई
नई दिल्ली. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ (Stree 2) नोट छापने की मशीन बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन मूवी मोटा बिजनेस कर रही है. कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ इतिहास रचने के लिए तैयार है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी. चलिए आपको बताते हैं कि ‘स्त्री 2’ ने अभी तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने पहले हफ्ते 307.80 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था. वहीं, दूसरे हफ्ते फिल्म ने 145.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अब ‘स्त्री 2’ तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है.
500 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए तैयार ‘स्त्री 2’ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने तीसरे शनिवार को फिर रफ्तार पकड़ी है. तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, 17वें दिन मूवी ने 17.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अब तक देशभर में 480.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.