कलर प्रिंटर से छाप रहे थे नोट! मंडोर मंडी में नकली करंसी की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Last Updated:April 30, 2025, 13:07 IST
जोधपुर की मंडोर मंडी में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, जहां से 7.5 लाख रुपये के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए. दो आरोपी गिरफ्तार हुए और नोट छापने की सामग्री भी ज़ब्त की गई.X
नकली नोटों के इस खेल का पर्दाफाश
हाइलाइट्स
जोधपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी गई.पुलिस ने 7.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए.दो आरोपी गिरफ्तार, नोट छापने की सामग्री ज़ब्त.
जोधपुर- जोधपुर शहर और उसके आस-पास के इलाकों में नकली 500-500 रुपये के नोटों के चलन का खुलासा हुआ है. मंगलवार रात मंडोर मंडी क्षेत्र में एक किराए के कमरे से नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया और 7.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किया.
नकली नोटों की बदले में चलाते थे असली पैसेप्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दो लाख रुपये असली नोट के बदले दस लाख रुपये मूल्य के नकली नोट सप्लाई करते थे। डीसीपी आलोक श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की. पुलिस ने आरोपियों को उनके बालसमंद स्थित घर भी लेकर गई, जहां और भी नकली नोट और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
जाली नोट बनाने का पूरा सेटअप बरामदपुलिस टीम ने मौके से कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, स्कैनर, विशेष कागज, कटर और जाली नोटों में लगाने वाली चमकीली पट्टी सहित नकली नोट छापने की पूरी सामग्री ज़ब्त की है. इस मामले की जांच महामंदिर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
सघन निगरानी और दो दिन की रैकी के बाद कार्रवाईडीएसटी को मंडोर मंडी में नकली नोट बनाने की गोपनीय सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कई दिन तक आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और पास की छत से रेकी की गई. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रात को छापा मारा गया और नकली नोट बरामद कर लिए गए.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 13:07 IST
homerajasthan
कलर प्रिंटर से छाप रहे थे नोट! मंडोर मंडी में नकली करंसी की फैक्ट्री का भंडाफो