World

यह तो मौज हो गई! खुद ढूंढकर करिए शादी, पति हो या पत्नी, सरकार देगी 31 लाख रुपए, जानें कहां?

शादी को लेकर समाज में कई प्रकार की मान्याताएं हैं. हमारे समाज या कहें कि देश बेटी की शादी करनी हो तो मां-बाप बच्ची के जन्म से ही पाई-पाई जोड़ने लगते हैं, हालांकि यह बदल चुका है. लेकिन, आज के महंगाई वाले दौर में लड़की हो या लड़का दोनों की शादी में काफी पैसे खर्च होते हैं. वर्तमान समय में हमारा देश हो या दुनिया का कोई और देश लोग कमिटमेंट की डर, महंगाई, बदलते दौर से बचने के लिए, इस जीवन की अहम हिस्से से बचना चाहते हैं. लेकिन, एक ऐसा भी देश है, जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाले नए नवेले कपल्स को सरकार लगभग 31 लाख तक प्रोत्साहन राशि दे रही है.

सरकार दे रही है 31 लाखदरअसल, दक्षिण कोरिया एक अलग संकट के दौर से गुजर रहा है. यह देश दुनिया में सबसे कम जन्मदर के संकट के दौर से गुजर रहा है. अपने जनसंख्या की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने पब्लिक को पैसे देना शुरू कर दिया है. सरकार लोगों को शादी के लिए प्रोत्साहित करे, ताकि जन्मदर में वृद्धि हो सकते. हाल ही दक्षिण कोरिया के फेमस बुसान शहर के साहा जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बताया गया कि सरकार शादी करने वाले नए कपल्स को लगभग 31 लाख रुपये ($38,000) दे रही है.

जन्म दर गिरकर प्रति महिला 1 बच्चे से भी कमवर्तमान में दक्षिण कोरिया में जन्म दर दुनिया में सबसे कम है. इसके वजह जनसांख्या संकट का सामना करना पड़ रहा है. देश में जन्मदर का हाल यह है कि प्रजनन दर प्रति महिला 0.72 बच्चों तक गिर गई है. यहां की स्थानीय और केंद्रीय सरकारें जन्मदर को बढ़ाने के लिए कऊई तरह की पहल लेकर आ रही हैं. सरकार नई नीतियों के साथ-साथ नकद प्रोत्साहन राशि यानी कि नकद इनाम से कपल्स को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

Today Weather Update: कुदरत का कहर! गुजरात से राजस्थान तक पानी-ही पानी, IMD का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा होगा मौसम

पोस्ट हुआ वायरलदक्षिण कोरिया में शादी के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाने के बारे में सबसे पहले इंस्टाग्राम पर pubity नाम की आईडी से शेयर किया था. यह पोस्ट के शेयर होते ही खूब वायरल होने लगा. इस पोस्ट पर लोगों ने भी खूब कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह दुनिया का पहला देश होगा, जो बिना किसी युद्ध के ही दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अब मेरा पास्पोर्ट निकालने का समय आ गया है.’

जापान भी इस संकट से गुजर रहीजापान भी इसी तरह के संकट के दौर से गुजर रहा है. जापान में जन्मदर अपने 50 साल की रिकॉर्ड गिरवाट पर पहुंच चुकी है. 50 साल पहले यहां कि सालाना जन्मदर 2.1 मिलियन यानी की 50 लाख था जो कि गिरकर 7 लाख 60 हजार तक पहुंच गई है. वहीं सरकार का अनुमान है कि 2035 से पहले इसमें पहले के मुकाबले तेजी आ सकती है. सरकार इसे लेकर कई तरह के नियम बनाएं हैं, लोगों को बच्चे पैदा करने और शादी के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

Tags: Marriage news, South korea

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 07:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj