nothing phone 3a lite price may under 30000 rupees know specifications- अगले महीने आने वाला है ये यूनीक डिज़ाइन वाला फोन, पीछे जल्टी है चमकीली लाइट, कंपनी पहले से ही चर्चा में

Last Updated:November 01, 2025, 12:29 IST
जानिए Nothing Phone 3a Lite के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, इंडिया कीमत और लॉन्च डेट के बारे में सबकुछ. ये 6.7-इंच AMOLED, MediaTek Dimensity 7300 प्रो और 5000mAh बैटरी के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन कैटेगरी का है.
Nothing Phone 3a Lite ने कर ली एंट्री.
नथिंग ने 2025 में अपने फ्लैगशिप Phone 3 और Phone 3a के बाद नथिंग Phone 3a Lite को लॉन्च कर अपने स्मार्टफोन लाइनअप को पूरा कर दिया है. ये नया मिड-रेंज मॉडल नथिंग के डिजाइन लैंग्वेज और खास Glyph Light फीचर के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग OS 3.5 के साथ उपलब्ध है. नथिंग Phone 3a Lite की यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 249 (लगभग ₹25,100) है. 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 278 (लगभग ₹28,600) रखी गई है. UK में कीमत GBP 249 और GBP 279 के आसपास है. भारत में फोन ₹21,000 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है और आने वाले महीनों में उपलब्ध होगा.
फोन का बॉडी प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आता है, जो इसे स्टाइलिश और मजबूत बनाता है. इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.
फोन को MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से पावर किया गया है और इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है.
नथिंग Glyph Lite का सिंपल LED नोड अलर्ट्स के लिए नीचे दिया गया है. फोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग OS 3.5 है और कुछ प्रीलोडेड ऐप्स और थर्ड-पार्टी लॉकस्क्रीन फीचर भी मौजूद हैं.
बढ़ियां है कैमराफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर (OIS + EIS), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. हालांकि, चार्जिंग अडैप्टर बॉक्स में शामिल नहीं है.
नथिंग Phone 3a Lite जल्द ही भारत में लॉन्च होगा और यह मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा. Glyph Light, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार बैटरी इसे बाकियों से अलग बनाती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 12:29 IST
hometech
अगले महीने आने वाला है ये यूनीक डिज़ाइन वाला फोन, पीछे जल्टी है चमकीली लाइट



