ताकतवर बनने की होड़! भारत ने खोला खजाना, चौथा सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाला देश, चीन कितना आगे?

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में सबसे अधिक ताकतवर बनने की होड़ ऐसी मची है कि सभी देश अपनी सेनाओं को मजबूत करने के लिए रक्षा बजट में लगातार वृद्धि कर रहे हैं. चीन भी इस मामले में पीछे नहीं है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और अन्य जगहों पर अपनी धमक बढ़ाने के लिए चीन लगातार अपना सैन्य खर्च बढ़ा रहा है. चीन ने साल 2023 में अपने सैन्य खर्च को अनुमानित 296 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है, जिससे वह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया है. ऐसा करते हुए बीजिंग ने 2022 की तुलना में अपना सैन्य खर्च 6 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
अगर ग्लोबल डिफेंस एक्सपेंडिचर यानी वैश्विक सैन्य खर्च की बात करें तो पिछले एक दशक में साल-दर-साल सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई और यह 2023 में रिकॉर्ड 2,443 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. साथ ही भारत अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रक्षा खर्च करने वाला देश बना रहा. पिछली रिपोर्ट में भी भारत ही चौथे नंबर पर था.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने साल 2023 के विभिन्न देशों के रक्षा बजट और सैन्य खर्च को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में सेना पर खर्च के मामले में अमेरिका अब भी नंबर वन बना हुआ है. हालांकि, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहने वाले चीन का साल 2023 में रक्षा बजट 296 बिलियन डॉलर का रहा है. पिछले साल की तुलना में चीन का सैन्य खर्च 6 फीसदी अधिक है. इस तरह से चीन ने लगातार 29वें साल अपने सैन्य खर्च में बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि ड्रैगन लगातार 29 साल से अपनी सेना और सैन्य उपकरणों पर पानी की तरह पैसा बहा रहा है.
एसआईपीआरआई की सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने अपने रक्षा बजट पर 916 अरब डॉलर खर्च किए हैं, जो कुल वैश्विक सैन्य खर्च का 37 प्रतिशत है. एक ओर यूक्रेन और दूसरी ओर इजराइल को सीधे तौर पर समर्थन देने के कारण अमेरिकी सैन्य खर्च में वृद्धि देखी गई है. पिछले साल वैश्विक सैन्य खर्च का लगभग आधा हिस्सा अमेरिका और चीन ने मिलकर खर्च किया है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, अपने रक्षा बजट और सेना पर खर्च करने के मामले में टॉप फाइव में अमेरिका और चीन के बाद रूस, भारत और सऊदी अरब का नाम आता है, जिनका साल 2023 में दुनिया के सैन्य खर्च में 61 प्रतिशत हिस्सा था. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत है, जिसका सैन्य खर्च साल 2023 में 83.6 बिलियन डॉलर (69,69,67,76,60,00 रुपए) था, जो ग्लोबल डिफेंस एक्सपेंडिचर का 3.7 प्रतिशत है.
सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाले टॉप 10 देशअमेरिका- 916 बिलियन डॉलरचीन- 296 बिलियन डॉलररूस- 109 बिलियन डॉलरभारत- 84 बिलियन डॉलरसऊदी अरब- 76 बिलियन डॉलरब्रिटेन- 75 बिलियन डॉलरजर्मनी-67 बिलियन डॉलरयूक्रेन- 65 बिलियन डॉलरफ्रांस- 61 बिलियन डॉलरजापान- 50 बिलियन डॉलर
हालांकि, पाकिस्तान की बात करे तो वह इस लिस्ट में 8.5 बिलियन डॉलर के साथ 30वें नंबर पर है. चीन का सैन्य खर्च भारत से लगभग चार गुना अधिक है.
Tags: China, India news, India Russia defence deal
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 06:24 IST