November 2025 Bank Holiday List | RBI Bank Holidays | Bank Closed Days | Bank Working Days November | India Bank Holidays 2025 | Online Banking

Last Updated:October 29, 2025, 10:14 IST
November 2025 Bank Holiday List: नवंबर 2025 में त्योहारों के बाद भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टी लिस्ट के अनुसार अलग-अलग राज्यों में कुल 10 से अधिक दिन बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी. इसलिए ग्राहक समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें.
ख़बरें फटाफट
november 2025 bank holiday list
जोधपुर: फेस्टिव सीजन के बाद नवंबर का महीन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद लोग आप अपने काम पर लौट चुके हैं. लेकिन इस महीने में भी बैंक कुछ दिन बंद रहने वाले हैं. नवंबर में बैंक जाने की योजना बनाने वाले ग्राहकों के लिए ये खबर जरूरी है. नवंबर में भी बैंकों में लगभग 9 से 10 दिन छुट्टी रहेगी. इसलिए ग्राहक समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें, ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
राजस्थान बैंक हॉलिडे
नवंबर 2025 तारीख दिन अवकाश का नाम
1 नवंबर 2025 शनिवार सामान्य कार्य दिवस
2 नवंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश
5 नवंबर 2025 बुधवार गुरु नानक जयंती
8 नवंबर 2025 शनिवार द्वितीय शनिवार बैंक अवकाश
9 नवंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश
16 नवंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 नवंबर 2025 शनिवार चतुर्थ शनिवार बैंक अवकाश
23 नवंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 नवंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश
डिजिटल बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा कोई असरबैंक बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल काम पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है. अगर आपको चेक जमा करना है पासबुक अपडेट करना है या कैस जुड़ा कोई काम है तो आप बैंक जाकर यह काम नहीं कर सकते है. आप गूगल पे फोन पे एटीएम के माध्यम से अगर कोई काम हो तो कर सकते हैं. नेट बैंकिंग के माध्यम से यह काम आप कर सकते हैं.
ग्राहकों को सलाहअगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम जैसे लोन पेमेंट, ड्राफ्ट बनवाना या दस्तावेज़ जमा करवाना है, तो छुट्टियों से पहले ही उसे निपटा लें. क्योंकि लगातार छुट्टियां होने पर शाखाओं में भीड़ बढ़ सकती है. बेहतर रहेगा कि आप डिजिटल सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, ताकि समय और परेशानी दोनों से बचा जा सके.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 10:14 IST
homerajasthan
Bank Holiday: त्योहार गए पर छुट्टियां बाकी! नवंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक



