जयपुर के लिए अब हर रोज 2 फ्लाइट! पटना से तो हफ्ते में चार बार उड़ेगी, टूरिज्म को लेकर बड़ा फैसला

जयपुरः सर्दियों के मौसम में राजस्थान के कई शहरों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है. ऐसे में जयपुर में फ्लाइट्स की कनेक्टिविटी को बढ़ाने का फैसला किया है. जयपुर से अन्य शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ा दी गई है. सामान्य दिनों में जयपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 65 फ्लाइट की आवाजाही थी जो कि अब 90 हो जाएगी. सर्दियों में टूरिस्ट सीजन के चलते शहर में पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर और बेंगलुरु के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है. सभी प्रमुख एयरलाइन्स ने DGCI से स्लॉट अप्रूव करवाया. विंटर शेड्यूल में एयरलाइन्स जयपुर में विशेष रुचि दिखा रहीं. विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद नए रूट्स भी अप्रूव हो गए हैं. अकासा एयरलाइन्स ने भी जयपुर में सर्विस देने में रुचि दिखाई है. अकासा की फ्लाइट्स जयपुर से बेंगलूरु, मुंबई और पुणे के लिए उड़ेंगी. 15 दिसंबर के बाद अकासा की फ्लाइट्स शुरू होंगी.
जयपुर से अब कई शहरों के लिए रोजाना फ्लाइट्स मिलेंगी. गुवाहाटी, गोवा, जैसलमेर, नागपुर और चेन्नई की लिए हर रोज फ्लाइट्स मिलेगी. इसके अलावा बेंगलूरू, पुणे, अमृतसर और वाराणसी के लिए भी रोजाना उड़ानें रहेंगी. जयपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना 2 फ्लाइट्स की सुविधा दी जाएगी. जयपुर-हिसार के बीच सप्ताह में होंगी 2 फ्लाइट्स. जयपुर-पटना और जयपुर-रांची के लिए वीकली 4-4 उड़ानें और भुवनेश्वर के लिए जयपुर से वीकली 3 फ्लाइट्स होंगी.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 08:55 IST