कोटा की बड़ी खबर, एक और कोचिंग छात्रा हुई लापता, मोबाइल छोड़कर कमरे से निकली, हड़कंप मचा

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से बुरी खबरें आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा से आज एक और छात्रा लापता हो गई. लापता हुई छात्रा झारखंड की बताई जा रही है. छात्रा के लापता होने की सूचना मिलते ही उसके परिजनों और पुलिस में हड़कंप मच गया है. छात्रा अपना मोबाइल पर कमरे पर ही छोड़ गई इसके चलते पुलिस उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है. छात्रा की चिंता में उसके परिजनों का बुरा हाल हो गया है.
यह छात्रा कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में रह रही थी. छात्रा की जोरशोर से तलाश की जा रही है. लेकिन दोपहर तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. इससे पहले एक और छात्रा बीते 14 दिनों से लापता चल रही है. उसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. अब एक और छात्रा की मिसिंग का नया मामला सामने आ जाने से पुलिस प्रशासन की सांसें फूल हुई हैं.
मेडिकल की तैयारी कर रही है छात्रा
दादाबाड़ी थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल छात्रा की तलाश के लिए पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची हुई है. झारखंड निवासी यह छात्रा कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है. छात्रा आज सुबह 8 बजे किसी को बिना कुछ बताए ही घर से निकल गई. वह अपना मोबाइल भी कमरे में छोड़कर चली गई. छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल छात्रा से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एक छात्रा 14 दिनों से लापता है
इससे पहले एक छात्रा 14 दिन से लापता है. हालांकि उस मामले में कोचिंग छात्रा के अपहरण और 30 लाख रुपये की फिरौती का झूठा मामला सामने आया था. लेकिन पूरे मामले का खुलासा होने के बाद भी अभी तक उस छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उस छात्रा की तलाश में परिजनों और पुलिस की टीमों ने इंदौर में डेरा डाल रखा है. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. वह छात्रा मध्य प्रदेश की रहने वाली है. बहरहाल कोचिंग सिटी कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड और मिसिंग केस से जूझ रही है.
.
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 16:04 IST