अब राजस्थान के इस शहर में भड़का दंगा, हनुमानजी की मूर्ति खंडित होने पर मचा बवाल, सड़कों पर खूब जले टायर

राजस्थान में एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोग किसी बात से भड़क कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतर जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी में पूरा शहर सड़क पर उतर गया था. विरोध प्रदर्शन का आलम ये था कि बाजार बंद हो गए थे. एक बार फिर राजस्थान के प्रतापगढ़ में दोपहर के बाद सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. दंगाइयों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रतापगढ़ के सालमगढ़ में आज कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया था. इस वजह से इलाके में तनाव फैल गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत बाजार बंद करवा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए. ग्रामीणों ने सड़कों पर टायर जलाए और जमकर तोड़फोड़ की. मामले को लेकर प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर मामले पर तुरंत एक्शन लेने को कहा है.
सुबह हुई जानकारीघटना के बारे में बताया गया कि जिले के सालमगढ़ में प्राचीन नीलकंठ मंदिर है. इसमें हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित है. आज सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में आए तो उन्होंने मूर्ति को खंडित पाया. इसके बाद लोगों में आक्रोश फ़ैल गया. उन्होंने मंदिर में इकठ्ठा होकर नारेबाजी शुरु कर दी. इसके बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग थी कि जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट किया जाए.
विधायक के समझाने से शांत हुआ माहौललोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए. अरनोद पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल के साथ ही साथ सालमगढ़ थाना अधिकारी रमेश चंद्र अहारी भी पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इसके बाद भी नारेबाजी बंद नहीं की. बाद में जब स्थानीय विधायक हेमंत मीणा ने पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास से फोन पर बातचीत कर मामले पर तुरंत एक्शन के निर्देश दिए, तब जाकर भीड़ शांत हुई. हालांकि, ऐतिहायत के तौर पर बाजार पूरी तरह बंद रखा गया है और पुलिस भी तैनात की गई है.
Tags: Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, Shocking news, Violent Riots
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 17:43 IST