now action taken against auto rickshaw drivers in Sikar know details

Last Updated:April 09, 2025, 15:35 IST
सीकर में बिना परमिट के चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. बिना परमिट के चल रहे ऑटो सीज करने व इन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कई ऑटो चालकों के पास तो किसी…और पढ़ें
बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा होंगे सीज
हाइलाइट्स
सीकर में बिना परमिट ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई शुरू.बिना परमिट ऑटो सीज और जुर्माना लगेगा.गलत दिशा में वाहन चलाने पर भी अभियान.
सीकर:- अब जयपुर के तर्ज पर सीकर में भी ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ एक्शन शुरू होगा. ट्रैफिक पुलिस के सर्वे के अनुसार, सीकर में अभी करीब एक हजार ऑटो बिना परमिट के चल रहे हैं. ऐसे में अब शहर और जिले के अन्य इलाकों में बिना परमिट के चल रहे ऑटो सीज किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें परिवहन विभाग भी ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेगा. टीआई कृष्ण कुमार धनकड़ ने Local 18 को बताया कि बिना परमिट के चल रहे ऑटो सीज करने व इन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कई ऑटो चालकों के पास तो किसी दूसरी जगह के परमिट है.
चार हजार ऑटो रजिस्टर्डटीआई कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना परमिट के ऑटो चिह्नित कर लिए हैं. परिवहन विभाग के अनुसार, उनके पास करीब चार हजार ऑटो रजिस्टर्ड हैं. इनमें डीजल व पेट्रोल से चलने वाले दोनों तरह के ऑटो शामिल हैं. धनकड़ ने बताया कि पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया है. ऐसे दर्जनों वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है. आपको बता दें कि सीकर शहर में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के कारण कई बार जाम के हालात बन जाते हैं. सीकर शहर में लगातार ऑटो रिक्शा की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर होगा एक्शनसीकर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है. एसएमएस ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत मौके पर ही गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले वाहनों का चालान काटा जाएगा. आपको बता दें कि सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने पर 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 15:35 IST
homerajasthan
जयपुर की तरह अब सीकर में भी ऑटो रिक्शा चालकों पर होगा एक्शन, जानें सबकुछ