Instagram Carousel पोस्ट में अब जोड़ें बैकग्राउंड म्यूजिक, जानें फीचर

Last Updated:January 04, 2026, 09:31 IST
Instagram ने Carousel Posts के लिए नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब फोटो पोस्ट में भी बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ सकते हैं. जानें कैसे काम करता है यह नया अपडेट.
ख़बरें फटाफट
इंस्टाग्राम पर फोटो वाली पोस्ट में भी बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा जा सकता है.
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर जोड़ दिया है, खासकर उन लोगों के लिए जो वीडियो की जगह फोटो शेयर करना पसंद करते हैं. अब इंस्टाग्राम पर Carousel पोस्ट यानी एक साथ कई फोटो वाली पोस्ट में भी बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा जा सकता है. इससे पहले तक म्यूजिक का इस्तेमाल ज्यादातर Reels और Stories तक ही सीमित था, लेकिन अब फोटो पोस्ट भी थोड़ी ज्यादा इंटरैक्टिव हो गई हैं.
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स जब Carousel पोस्ट बनाएंगे, तो वे उसमें अपनी पसंद का गाना जोड़ सकते हैं. खास बात यह है कि पोस्ट बाहर से बिल्कुल सामान्य फोटो पोस्ट की तरह ही दिखेगी. यानी स्क्रॉल करते समय कोई म्यूजिक अपने आप नहीं बजेगा.
लेकिन जैसे ही कोई यूजर उस पोस्ट को खोलता है या फोटो स्वाइप करना शुरू करता है, वैसे ही बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले होने लगता है. इससे फोटो के साथ एक अलग ही माहौल बन जाता है.
इंस्टाग्राम का यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो फोटो के जरिए अपनी कहानी कहना चाहते हैं, लेकिन वीडियो बनाना उन्हें पसंद नहीं. ट्रैवल फोटो, फैमिली मोमेंट्स, बर्थडे या किसी खास दिन की यादों को अब म्यूजिक के साथ और भी बेहतर तरीके से शेयर किया जा सकता है.
Carousel पोस्ट में म्यूजिक जोड़ने का तरीका भी काफी आसान है.
इसके लिए यूजर को इंस्टाग्राम ऐप खोलकर नीचे दिए गए ‘+’ बटन पर टैप करना होगा और सामान्य पोस्ट का ऑप्शन चुनना होगा.
इसके बाद दो या उससे ज्यादा फोटो सेलेक्ट करनी होंगी. जब एडिटिंग स्क्रीन आएगी, तो वहां ‘Add Music’ का नया ऑप्शन दिखेगा.
इस पर टैप करके इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी से गाना चुना जा सकता है. चाहें तो सर्च करके भी पसंदीदा ट्रैक ढूंढा जा सकता है.
गाना चुनने के बाद यूजर कैप्शन, टैग और लोकेशन जोड़कर पोस्ट को शेयर कर सकता है.
यह फीचर आम यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों के लिए उपलब्ध है.
कुल मिलाकर, इंस्टाग्राम का यह नया अपडेट फोटो शेयर करने के एक्सपीरिएंस को थोड़ा और मजेदार बना देता है. अब सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि उनके साथ जुड़ा म्यूजिक भी आपकी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से सामने रख सकता है.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 09:13 IST
hometech
Instagram ने बदला फोटो शेयरिंग का तरीका, फोटोज़ को मिलेगा म्यूजिक का तड़का



