अब WhatsApp में आई AI ताकत, ट्रिप प्लान करना हो या जोक सुनना हो सब करेगा चैटबॉट – Meta AI chatbot now available to some WhatsApp beta users check here is how it works
नई दिल्ली. Meta पिछले काफी समय से अपने AI मॉडल को डेवलप करने पर काम कर रहा है. टेक वर्ल्ड में AI की रेस काफी तेज हो गई है. Google, Microsoft और OpenAI अपने AI चैटबॉट्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश किए जा रहे हैं. साथ ही अपने AI खो दूसरी सर्विस में इंटीग्रेट भी करते जा रहे हैं. ऐसे में मेटा ने भी आखिरकार अपने प्रोडक्ट्स- फेसबुक, इंस्टाग्राम और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में AI फीचर्स देने का फैसला किया है.
Meta Connect 2023 इवेंट के दौरान मेटा ने ये घोषणा की थी कि कंपनी वॉट्सऐप में AI चैटबॉट को ऐड करेगी. शुरुआत में ये चैटबॉट US में सीमित संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध था. अब WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेटेस्ट एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा में एक नया शॉर्टकट बटन शामिल किया गया है. इस बटन से यूजर्स तेजी से AI को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को उनके कन्वर्सेशन लिस्ट में जाने की जरूत नहीं होगी. यानी बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग चल रही है और इससे कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये वर्जन v2.23.24.26 है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये AI चैटबॉट सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: 15000 से कम में खरीदने के लिए ये हैं पावरफुल 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगा कम से कम 6GB रैम और धांसू कैमरा भी
AI चैटबॉट को एक्सेस करना होगा आसानरिपोर्ट के मुताबिक नए AI चैटबॉट बटन को वॉट्सऐप के चैट्स सेक्शन में लोकेट किया गया है और इसे न्यू चैट बटन के टॉप में प्लेस किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस नए फीचर्स से यूजर्स के लिए AI चैटबॉट को एक्सेस करना आसान होगा. इस AI की मदद से वॉट्सऐप से संबंधित सवालों के जवाब मिल सकेंगे. साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी देगा. यूजर्स AI की मदद से अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना या रिजर्वेशन बनाने जैसे काम भी कर सकेंगे.
मेटा कनेक्ट इवेंट के दौरान मार्क जकरबर्ग ने मेटा के लेटेस्ट AI चैटबॉट को पेश किया था. ये कंपनी के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल रिसर्च और पावरफुल लामा 2 मॉडल के कॉम्बिनेशन का लाभ उठाता है. ये चैटबॉट यूजर्स को अलग-अलग टास्क में असिस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ट्रिप प्लान कर सकता है, रिकमंडेशन दे सकता है, जोक सुना सकता है, ग्रुप चैट डिबेट को सॉल्व कर सकता है और ChatGPT, Bard या Bing की तरह नॉलेज के सोर्स के तौर पर भी काम आ सकता है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने Microsoft के Bing Chat के साथ साझेदारी की है. इसे ये रियल टाइम वेब रिजल्ट देने के लिए चैटबॉट की कैपेबिलिटीज को एन्हांस करता है. MidJourney और Bing इमेज क्रिएटर जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर्स की तरह मेटा का AI असिस्टेंट भी यूजर्स को रियल दिखने वाले इमेज जनरेट करके देगा. ये सारी सुविधा फ्री में मिलेगी.
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, WhatsApp Features, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 13:15 IST