अब सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, जानवरों के लिए भी आएगी एंबुलेंस, जारी हुआ ये हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

जयपुर:- राजस्थान के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. अब बीमार पशुओं को देखने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा एक विशेष योजना शुरू की गई है, जिसके तहत पशुओं के उपचार के लिए घर बैठे ही पशुपालकों को इलाज मिल जाएगा. विभाग के अनुसार, बीमार पशुओं को पशुपालक के घर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल यूनिट सेवा शुरू की गई है.
1962 टोल फ्री नंबर कॉल करना होगापशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. योगेश शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि प्रदेशभर में पशुपालन विभाग ने पशुपालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल वैन यूनिट का शुभारंभ किया गया है. मोबाइल यूनिट की सेवाओं के तहत पशुपालक अपने पशु के बीमार होने की स्थिति में कंट्रोल रूम पर 1962 टोल फ्री नंबर पर सुबह 9 बजे से श्याम 5 बजे तक कॉल कर अपने बीमार पशु की स्थिति और पशुपालक का नाम व गांव सहित एड्रेस दर्ज करा सकते हैं.
108 एंबुलेंस की तर्ज पर 1962 पर करे कॉल पशुपालक की सूचना के बाद मोबाइल यूनिट को कंट्रोल रूम से संबंधित पशुपालक के पते पर यथाशीघ्र भेजा जाएगा. उन्होंने Local 18 को बताया कि मोबाइल वैन में विभागीय चिकित्सक और अन्य स्टाफ बीमार पशु का घर पर ही उपचार प्रदान करेंगे. इसके अलावा नजदीकी नोडल केंद्र पर मोबाइल वैन यूनिट की सुविधा प्रदान की जाएगी. पशुपालन अधिकारी ने बताया कि पशु पालक को बीमार पशु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने 108 एंबुलेंस की तर्ज पर 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल के जरिए पशुपालकों को यह सेवा प्रदान की है.
ये भी पढ़ें:- लिखकर ले लीजिए…ये पेड़ा वाला देता है शुद्धता की गारंटी, दादा की बनाई रेसिपी अब विदेशों तक चर्चितघायल पशुओं की भी जान बचाएगी मोबाइल वैनआपको बता दें कि आए दिन जानवरों की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. दुर्घटना के बाद बहुत से लोग घायल गाय या वन्य जानवरों को अस्पताल ले जाना चाहते हैं. लेकिन उनके पास उचित साधन नहीं होने की वजह से वे नहीं ले जा पाते. ऐसे में अब वह 108 एंबुलेंस के जैसे ही पशुओं के लिए 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके घायल पशु की जानकारी पशु चिकित्सकों को दे सकेंगे. इसके तुरंत बाद मोबाइल यूनिट वैन घटनास्थल पर पहुंचेगी और घायल पशु की जान बचाएगी.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 13:21 IST