Now Bharat Gaurav Tourist Train will go from Udaipur to visit 7 Jyotirlingas – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर: गर्मियों की छुट्टियों में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से यात्रियों की मांग पर अलग-अलग जगहों के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. मई में उदयपुर से अयोध्या और दक्षिण भारत के लिए दो ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद अब रेलवे ने सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है.
उदयपुर से 17 मई को जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी. 3 मई से 14 मई तक दक्षिण भारत दर्शनयात्रा के लिए जाने वाली ट्रेन 12 दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी के दर्शन करवाएगी.
एक जून को रवानगी, 11 जून को वापसी
एक ट्रेन 1 जून- जयपुर से उदयपुर होते हुए रवाना होगी. 2 जून- द्वारका पहुंच कर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन. 3 जून- बेंट द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन. 4 जून- सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन. 5 जून- नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन.6 जून- नासिक से पुणे के रवानगी होगी. वहीं 7 जून- पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन. 8 जून – औरंगाबाद पहुंचकर घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन. 9 जून- उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन. 10 जून- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन. 11 जून- सुबह उदयपुर पहुंच जाएगी.
स्टैंडर्ड का 26 हजार और कम्फर्ट का 31 हजार प्रति व्यक्ति टिकट
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी के रहेंगे. यात्रा को दो कैटेगरी स्टैंडर्ड व कम्फर्ट में बांटा है. स्टैंडर्ड का किराया 26,630 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों के 23,960 रुपए है. जिसमें एसी ट्रेन, नॉन एसी आवास तथा नॉन-एसी बसें रहेंगी. वहीं कम्फर्ट कैटेगरी का किराया 31,500 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों के 28,340 रुपए है. इसमें एसी ट्रेन के साथ आवास व बसें भी वातानुकूलित होंगी. इस पैकेज में यात्रियों को होटल-आवास, खानपान, ट्रांसपोर्टेशन व मंदिर दर्शन की सुविधा मिलेगी. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism. com पर होगी.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:26 IST