अब रोज सुबह होगी बच्चों के बैग की चेकिंग, स्कूल में इन चीजों पर लगा बैन, भूल से भी बस्ते में ना रखें ये चीज

शुक्रवार को अचानक ही उदयपुर का माहौल खराब हो गया. स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के बाद शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. कई घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. माहौल इतना खराब हो गया कि लोगों ने बाजार बंद कर दिया. इस घटना पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी ख़ास नजर बनाए रखी. अब ऐसी घटना दुबारा ना घटे इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में कई चीजों के लाने पर बैन लगा दिया है.
अब स्कूल आने के बाद बच्चों के बैग की चेकिंग की जाएगी. किसी भी तरह की नुकीली चीज को स्कूल में लाना बैन कर दिया गया है. अगर किसी बच्चे के बैग से ऐसी कोई चीज मिली तो उसपर तुरंत कार्यवाई की जाएगी. इसे लेकर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आज आदेश जारी कर दिए हैं. बच्चे स्कूल में चाकू, छुरी, कैंची आदि नहीं ले जा सकते हैं. निदेशक आशीष मोदी ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बच्चों के बैग चेकिंग करने को भी कहा है.
स्कूलों में चिपका नोटिसशिक्षा विभाग का ये आदेश सभी स्कूलों के लिए लागू कर दिया गया है. स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर इसे चिपका दिया गया है. साथ ही बच्चों के साथ ही साथ अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी गई है. पेरेंट्स से भी रिक्वेस्ट की गई है कि वो अपने बच्चों को ऐसी कोई चीज ना दें जिसका इस्तेमाल वो अटैक करने के लिए कर सकें. उदयपुर में छात्रों के बीच हुई अनबन के बाद ये फैसला शिक्षा विभाग की तरफ से लिया गया है.
इसलिए हुई थी लड़ाईउदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई लड़ाई ने आक्रामक रुप ले लिया. इसमें से एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. घायल छात्र का इलाज चल रहा है जबकि आरोपी स्टूडेंट के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़, दोनों छात्रों के बीच कुछ समय से बहस चल रही थी. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि इसका अंजाम ऐसा होगा.
Tags: Government Primary School, Shocking news, Trending news, Udaipur news, Violent Riots
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 17:16 IST