Don was going to be made in film style, before that the game happened | फिल्मी स्टाइल में बनने जा रहे थे डॉन, उससे पहले हो गया खेल
दो देशी कट्टा और कारतूस बरामद
जयपुर
Published: April 25, 2022 05:05:01 pm
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने हथियार लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बाइक चोरी की है या उनकी खुद की हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आए थे और किससे लेकर आए थे। पुलिस उनके जरिए हथियारों को बेचने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियारों के दम पर अपना दबदबा बनाकर जयपुर शहर में स्मैक सप्लाई करना चाहते हैं।
थानाप्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानिश (22) पुत्र नाजिम खान गांव वजीरपुर सवाईमाधोपुर हाल सुभाष कॉलोनी शिकारपुरा रोड मालपुरा गेट और दूसरा आरोपी विशाल उर्फ सानू बच्चा (22) पुत्र संजय श्रीवास्तव सिन्दोली संजापुर उ.प्र हाल शिव कॉलोनी मालपुरा गेट का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। इस पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

फिल्मी स्टाइल में बनने जा रहे थे डॉन, उससे पहले हो गया खेल
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ सोनू बच्चा पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें स्मैक बेचने के मारपीट, डकैती इत्यादि के मामले हैं। वहीं आरोपी दानिश बदमाश प्रवृत्ति का है जिसने गंगापुरसिटी में भी पूर्व में फाइरिंग की हुई है। तथा इलाका थाना मालपुरा गेट में करीब एक महीने पहले डिग्गी रोड ईदगाह पर हवाई फायरिगं की थी। आरोपी दानिश ने जयपुर में बदमाशों की एक गैंग बना रखी है जिसकी गैंग में सत्तार, इमरान उर्फ लाला, विष्णु पंडित, दीपक उर्फ भूरिया, हरिओम छीपा और त्रिसांत उर्फ रौनी हैं।
अगली खबर