अब एजाज खान प्रेमानंद महाराज को देना चाहते हैं किडनी, भड़के लोग, बोले- अगर सच में देना हो तो हॉस्पिटल…

Last Updated:October 15, 2025, 16:42 IST
प्रेमानंद महाराज की बिगड़ती सेहत पर एजाज खान ने किडनी दान की पेशकश की. राज कुंद्रा के बाद एजाज की ये पेशकश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को ज्ञान देते हुए ट्रोल कर रहे हैं. प्रेमानंद महाराज के लिए एजाज खान ने वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली. वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की बिगड़ती सेहत ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है. लंबे समय से किडनी फेलियर से जूझ रहे महाराज जी की तबीयत पिछले दिनों काफी खराब थी. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल हुईं, जिसके बाद भक्तों में हाहाकार मच गया है. कुछ समय पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी महाराज जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां राज कुंद्रा ने उन्हें अपनी किडनी ऑफर कर दी थी. अब बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने प्रेमानंद महाराज के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए एक भावुक पेशकश की है और उन्हें एक किडनी दान करने की बात की है.
एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज की बात करते हुए ये इच्छा जाहिर की है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. वहीं, कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.‘मेरा जी करता है मैं उनके मिलूं और…’
वीडियो में वह कहते हैं- ‘अस्सलामु अलैकुम यारों… प्रेमानंद महाराज जी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला किसी को भड़काया नहीं. मेरा जी करता है मैं उनके मिलूं और अगर मेरी किडनी उनसे मैच हो जाए तो मैं उन्हें अपनी एक किडनी देना चाहता हूं’.
‘यारों उनके लिए दुआ करो…’
वो आगे कहते हैं- ‘यारों उनके लिए दुआ करो कि ये शख्सियत 100 साल और जीए और हिंदुस्तान और हमारा भला करें.’ आखिर में एजाज कहते हैं मैं आपसे मिलने जरूर आऊंगा सर…’
View this post on Instagram