National
महाराष्ट्र चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री, नवाब मलिक ने अखिलेश यादव की पार्टी पर जड़े आरोप, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब ड्रग्स की एंट्री हो गई है. मुंबई की मानखुर्द विधानसभा सीट से उम्मीदवार नवाब मलिक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी के उम्मीदवार पर ड्रग्स तस्करी का आरोप मढ़ दिया है. जवाब सपा ने भी दिया है. लेकिन पहली बार इस चुनाव में ड्रग्स को लेकर बवाल शुरू हुई है.
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पूर्व मंत्री नवाब मलिक को कैंडिडेट बनाया है. जबकि सपा की ओर से अबु आजमी वहां चुनाव मैदान में हैं. दो बड़े नेताओं के आमने सामने होने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है.
सावधान!जनहित में जारी,अपने बच्चों को सपा से दूर रखें!
सपा कार्यालय बना नशे का अड्डा!#MankhurdShivajiNagar#Govandi pic.twitter.com/LAJYWlqfRV
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 31, 2024