अब अनपढ़ भी कर पाएंगे सरकारी नौकरी, राजस्थान सरकार दे रही मौका, ऐसे करना है आवेदन
भारत में सरकारी नौकरी का काफी क्रेज है. हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है. इसके लिए कई लोग सालों-साल पढ़ाई कर सिविल एग्जाम क्रैक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई लोगों के सरकारी जॉब का सपना सपना ही रह जाता है. हालांकि, राजस्थान सरकार ने अब अनपढ़ लोगों के लिए भी सरकारी नौकरी का इंतजाम कर दिया है. आइये बताते हैं कैसे?
बिना पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी नौकरी देने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजसमंद में 130 पद निकले गए हैं. सफाई कर्मचारी के इन पदों के लिए ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए उम्मीदवार सात अक्टूबर से 6 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने का मोड ऑनलाइन है.
होनी चाहिए ये योग्यताराजस्थान में कुल 23 हजार 820 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें राजसमंद में पचास पोस्ट है. इसके लिए आवेदन करने वालों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता भी है. सिर्फ आवेदन कर्मी के पास सफाई और सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक साल का अनुभव होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा.
नए सिरे से होगी भर्तीराजस्थान सरकार ने पहले 24 हजार 797 पदों पर भर्ती निकाली थी. लेकिन इसके बाद वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने को लेकर काफी विवाद हुआ. अब इसकी नए धिरे से भर्ती निकाली गई है. शहर में एक हजार की जनसंख्या पर चार सफाई कर्मचारी है. इस हिसाब से 2024 की जनसंख्या के हिसाब से राजसमंद में चार सौ पोस्ट पर भर्ती होनी चाहिए. लेकिन फिलहाल सिर्फ पचास पोस्ट पर ही भर्ती ली जाएगी.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 13:53 IST