अब आपके लिए शॉपिंग भी कर देगा गूगल, खुद करेगा दुकानदारों को कॉल, कीमत कम होने पर कर देगा ऑर्डर

Google AI shopping: गूगल ने ऑनलाइन शॉपिंग को और आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अमेरिका में कई नए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो आने वाले समय में दूसरे देशों में भी शुरू किए जाएंगे. इन नए टूल्स का मकसद है कि शॉपिंग को पहले से ज्यादा तेज़, स्मार्ट और सुविधाजनक बनाया जाए. अब यूज़र को प्रोडक्ट खोजने, उनको कम्पेयर करने और शॉपिंग करने में पहले की तरह झंझट नहीं झेलना पड़ेगा.
गूगल की नई अपडेट्स सर्च, जेमिनी (Gemini) ऐप और AI Mode में लाई गई हैं. अब जब आप किसी चीज को सर्च करेंगे, तो गूगल का AI आपकी भाषा में आपकी बात समझकर ऐसे नतीजे दिखाएगा, जिनमें प्रोडक्ट की तस्वीरें, कम्पेयरिंग टेबल, रिव्यू, कीमतें और स्टॉक की जानकारी एक साथ होगी. उदाहरण के लिए, अगर आप best running shoes for flat feet टाइप करते हैं, तो गूगल आपको एक सूची देगा जिसमें कीमत, फीचर्स और अवेलेबिलिटी की तुलना आसान होगी.
इसलिए मिलेगी लेटेस्ट जानकारी
गूगल का कहना है कि ये सब कुछ उसके शॉपिंग ग्राफ से संभव हो रहा है, जिसमें 50 अरब से ज़्यादा प्रोडक्ट्स की जानकारी है और हर घंटे 2 अरब लिस्टिंग्स अपडेट होती हैं. इसका मतलब है कि आपको हमेशा लेटेस्ट और सही जानकारी मिलेगी.
Gemini ऐप में भी अब शॉपिंग असिस्टेंट फीचर जोड़ा गया है. आप चैट में ही किसी प्रोडक्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं- जैसे affordable winter jackets या कुछ और. आपको तुरंत नतीजे मिलेंगे, जिनमें प्राइस, रिव्यू और तुलना के विकल्प होंगे. स्पॉन्सर्ड नतीजे अभी केवल सर्च के AI Mode में दिखेंगे, लेकिन जल्द ही Gemini ऐप में भी जोड़े जाएंगे.
यूं काम करेगा लेट गूगल कॉल
एक बेहद खास फीचर Let Google Call भी पेश किया गया है. यह फीचर उन लोगों के लिए है जो यह जानना चाहते हैं कि उनके आस-पास कौन सी दुकान में प्रोडक्ट उपलब्ध है. बस near me लिखकर किसी आइटम को सर्च करें, और गूगल का AI खुद दुकानों को कॉल करके पता लगाएगा कि प्रोडक्ट स्टॉक में है या नहीं, और उसकी कीमत क्या है. यह कॉल AI द्वारा की जाती है, जो खुद को ऑटोमेटेड कॉलर बताता है, और दुकानदार चाहें तो इससे बाहर भी रह सकते हैं. कॉल पूरी होने पर यूजर को एक सम्मरी भेजी जाती है जिसमें सभी दुकानों की जानकारी होती है.
गूगल अब एजेंटिक चेकआउट (Agentic checkout) फीचर भी ला रहा है, जिससे खरीदारी लगभग अपने आप हो जाएगी. मान लीजिए आप किसी खास प्रोडक्ट पर नजर रख रहे हैं और चाहते हैं कि जब उसकी कीमत घटे, तभी खरीदें… तो गूगल आपके लिए यह ट्रैक करेगा. जब कीमत आपके बजट में आ जाएगी, गूगल आपको अलर्ट देगा, ऑर्डर और शिपिंग डिटेल्स कन्फर्म करेगा और आपकी अनुमति मिलने पर गूगल पे से भुगतान भी पूरा कर देगा. यह फीचर फिलहाल Wayfair, Chewy, Quince और Shopify जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ शुरू किया जा रहा है.
कीमतें कम्पेयर, स्टॉक चेक करेगा
गूगल का कहना है कि इन नई AI अपडेट्स से ऑनलाइन शॉपिंग के सबसे थकान भरे हिस्से, जैसे कि कीमत का पता लगाना, तुलना करना और स्टॉक चेक करना, अब पूरी तरह ऑटोमेटिक हो जाएंगे. यूज़र को अब केवल यह तय करना होगा कि उन्हें क्या खरीदना है, बाकी का काम गूगल का AI संभाल लेगा. यह फीचर्स फिलहाल अमेरिका में शुरू हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लॉन्च किए जाएंगे.
इन बदलावों से साफ है कि गूगल अब शॉपिंग को सिर्फ सर्च तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि उसे एक पूरी “स्मार्ट असिस्टेंट” एक्सपीरियंस में बदल रहा है. अब खरीदार को न कीमतों की चिंता, न दुकानों में फोन करने की झंझट, और न ही बार-बार वेबसाइट खोलने की जरूरत—सब कुछ एक जगह और एक क्लिक में मिल जाएगा.


