अब ट्रेन में तबीयत खराब हो तो न लें टेंशन, खुद भागे-भागे आएंगे डॉक्टर साहब, बस जान लें तरीका
नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और उस दौरान अचानक तबियत खराब हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर आपका चेकअप करने के लिए भागकर आएगा. मध्य रेलवे ने ट्रेनों में बीमार यात्रियों की मदद के लिए 24.7 सेवा शुरू की है. इसके तहत डॉक्टर ऑन कॉल उपलब्ध होगा. डाक्टर को बुलाने का आसान तरीका जानें.
कई बार ट्रेन में सफर के दौरान यात्री बीमार हो जाता है. इस दौरान यह सोचकर और परेशान हो उठता है कि अगर समय से इलाज नहीं मिल पाया तो क्या होगा? ऐसे यात्री परिजनों को फोन करते हैं और परिजन भी परेशान हो उठते हैं. रेलवे ने इन यात्रियों को राहत देने के लिए यह सुविधा शुरू की है.
ऐसे बुलाएं डॉक्टर को
यात्रा के दौरान तबियत खराब होने पर डॉक्टर को बुलाने के लिए यात्री रेलमदद ऐप से या ट्रेन कंडक्टर/ यात्रा टिकट परीक्षक या ट्रेन प्रबंधक से संपर्क करके अगले स्टेशन पर ट्रेन में डॉक्टरों बुला सकते हैं.
टीटी ने पूछा, टिकट कहां है? पहले चुप रहा…फिर यात्री के मुंह खोलते सच्चाई आई सामने, मिन्नतें भी काम न आयीं…
इस तरह मिलेगी सुविधा
रेलमदद से या ट्रेन कंडक्टर/टीटीई/ट्रेन प्रबंधक के माध्यम से अगले स्टेशन के ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक को एक मैसेज भेजा जाता है, जहां डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम तैयार रहती है. इस तरह स्टेशन में ट्रेन पहुंचते ही डाक्टर तुंरत यात्री को देखने जाता है. अगर यात्री को ज्यादा परेशानी होती है तो करीब के अस्पताल में भर्ती कराने की भी सुविधा दी जाएगी.
यात्रियों को यहां दी जा चुकी है मदद
हाल ही में मडगांव से एलटीटी तक ट्रेन नंबर 22114 कोचुवेली-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री को सीने में दर्द का हुआ. उसके परिजनों ने रेलमदद के माध्यम से मदद मांगी. एलटीटी के उप स्टेशन अधीक्षक ने एक मेडिकल टीम के साथ समय पर सहायता की और यात्री को करीब के अस्पताल पहुंचाया गया. समय पर चिकित्सा सहायता मिली और जान बच गयी. एक दूसरे मामले में 17412 कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस में सवार एक महिला को लोनावाला से ट्रेन के चलने के बाद प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. सूचना मिलते ही कर्जत में एक टीम तैयार थी, जहां महिला को अस्पताल ले जाया गया. उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Passenger trains
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 08:57 IST