Now in RGHS OPD patient not get injection of more than 100 rupees | अब आरजीएचएस ओपीडी में अब नहीं लगेंगे 100 रुपए से ज्यादा के इंजेक्शन
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 09:29:12 am
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में ओपीडी इंजेशनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मियों-पेंशनर्स को डे केयर या अस्पताल में भर्ती होकर ही इंजेशन लगवाने पड़ रहे हैं। इसके तहत सभी एंटिबायोटिक और कैंसर, किडनी, हृदय व अन्य रोगों के इंजेशन अब अस्पताल मे ही लगवाए जा सकेंगे। 13 इंजेशन को छोड़कर सब बंद कर दिए गए हैं।
RGHS
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में ओपीडी इंजेशनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मियों-पेंशनर्स को डे केयर या अस्पताल में भर्ती होकर ही इंजेशन लगवाने पड़ रहे हैं। इसके तहत सभी एंटिबायोटिक और कैंसर, किडनी, हृदय व अन्य रोगों के इंजेशन अब अस्पताल मे ही लगवाए जा सकेंगे। 13 इंजेशन को छोड़कर सब बंद कर दिए गए हैं। इनमें इंसुलिन और 100 रुपए से कम के इंजेशन शामिल हैं। ऐसे आरजीएचएस प्रशासन का तर्क, ओपीडी इंजेशनों में अनियमितता हो रही थी।