अब नेपाल में सरकारी नौकरी कर सकेंगे भारतीय, इस राज्य के युवाओं की सबसे ज्यादा डिमांड, मिलेगी इतनी सैलरी
पूरी दुनिया में भारतियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. विदेशों में भी सबको पता है कि भारतीय अपनी मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं. खासकर भारत के नर्सिंग सेक्टर की तारीफ पूरी दुनिया में की जाती है. अब राजस्थान के नर्सिंगकर्मियों के लिए जापान में नौकरी के अवसर पैदा हुए हैं. जापानी हॉस्पीटल एंड केयर हॉम्स ने राज्य सरकार से जापान में काम करने के लिए राजस्थान के नर्सिंगकर्मियों की डिमांड की है. जिसके बाद राज्य सरकार ने सरकारी क्षेत्र और प्राइवेट क्षेत्र में सेवारत नर्सिंग ग्रेजुएट के आवेदन मांगे हैं.
जापानी हॉस्पीटल एंड केयर हॉम्स ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिख कर डिमांड की थी. इसके बाद से पूरी कवायद शुरु हुई है. चिट्ठी में बताया गया है कि जापान में धीरे-धीरे बुजुर्गों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन वहां नर्सेज की शॉर्टेज है. ऐसे में बुजुर्गो की केयर के लिए जापान को नर्सेज की आवश्यकता है. इस पत्र में बताया गया है कि नर्सेज को जापानी भाषा सीखनी होगी. साथ ही सलेक्शन के लिए नर्सेज केयर स्कील टेस्ट लिया जाएगा, जिसके बाद जापान में पांच साल के लिए नियुक्ति की जाएगी. नर्सेज का वेतन और अन्य लाभ जापान के कार्मिकों की तरह होंगे.
इसलिए बढ़ी डिमांडरिपोर्ट के मुताबिक़, जापान में साल 2055 तक 40 फीसदी जनसंख्या बुजुर्गो की होगी. ऐसे में जापान में नर्सेज की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है. इसके लिए जापानी हॉस्पीटल एंड केयर हॉम्स जल्द ही जयपुर में नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित करेगा. राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की रजिस्ट्रार भारती ने बताया कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
दे रहे हैं अच्छा पैकेजहालांकि अभी ये पूरी कवायद शुरुआती स्टेज में है. नर्सिंगकर्मियों को जापान में काम करने की गाइडलाइन सामने नहीं आई है. जो सरकारी नर्सिंगकर्मी जापान में नौकरी के लिए जाना चाहेगा क्या उसे यहां पर नौकरी छोडनी होगी या फिर कोई और विकल्प होगा, ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब अब तक नहीं मिले हैं. लेकिन माना जा रहा है कि प्राइवेट सैक्टर के कई नर्सेज अच्छे पैकेज के लिए जापान जाने के लिए तैयार हो जाएंगे.
Tags: Government jobs, India nepal, Job opportunity, Medical Students
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:27 IST