अब जालौर से जोधपुर जाना हुआ आसान, नई सड़क से दूरी घटी, समय और ईंधन दोनों की बचत

Last Updated:January 03, 2026, 00:43 IST
Jalore News : जालौर से जोधपुर के बीच नया मार्ग बिसनगढ़ होकर 132 किलोमीटर का हो गया है, बिना टोल टैक्स के यह सड़क यात्रा को तेज, सुरक्षित, किफायती और गांवों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाती है. यह नया मार्ग जालौर से बिसनगढ़ होते हुए बीच के गांवों से गुजरता है और सीधे रोहत हाईवे से जुड़ता है.
ख़बरें फटाफट
जालौर. जालौर से जोधपुर का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक हो गया है. पहले जहां यात्रियों को 147 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, वहीं अब हाल ही में बने नए मार्ग की वजह से यह दूरी घटकर 132 किलोमीटर रह गई है. नई सड़क ने न केवल दूरी कम की है, बल्कि यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और किफायती भी बना दिया है.
यह नया मार्ग जालौर से बिसनगढ़ होते हुए बीच के गांवों से गुजरता है और सीधे रोहत हाईवे से जुड़ता है. इस मार्ग के शुरू होने से यात्रियों को पुराने लंबे और घुमावदार रास्ते से छुटकारा मिल गया है. बेहतर सड़क, चौड़ी लेन और स्पष्ट मार्ग संकेतों की वजह से अब ड्राइविंग कहीं ज्यादा आसान हो गई है. वाहन चालकों को रास्ते में बार बार रुकने या गाड़ी की सर्विस को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ती.
बिना टोल टैक्स का बड़ा फायदाइस पूरे मार्ग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक भी टोल टैक्स नहीं है. इसका सीधा लाभ यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है. कम दूरी और बिना टोल के कारण समय और ईंधन दोनों की बचत हो रही है. रोजाना सफर करने वाले लोग, व्यापारी और मालवाहक वाहन चालक इस मार्ग को बेहद फायदेमंद मान रहे हैं. कम खर्च में तेज और आसान यात्रा अब संभव हो पाई है.
गांवों की कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावानए मार्ग के बनने से बिसनगढ़ और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी भी मजबूत हुई है. स्थानीय लोगों को जालौर और जोधपुर आने जाने में पहले की तुलना में काफी सहूलियत मिली है. इससे क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां तेज हुई हैं और माल ढुलाई भी आसान बनी है. सड़क को इलाके के विकास के लिए एक अहम कड़ी माना जा रहा है.
यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक सफरयात्रियों का कहना है कि यह मार्ग पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक है. लंबी ड्राइव के दौरान थकान कम महसूस होती है और सड़क की गुणवत्ता सफर को सुखद बनाती है. कुल मिलाकर यह नया मार्ग समय, पैसा और ऊर्जा तीनों की बचत करने वाला साबित हो रहा है.
जालौर से जोधपुर का यह नया मार्ग आम लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है. कम दूरी, बेहतर सड़क, बिना टोल और सुगम ड्राइव के साथ अब यह सफर न सिर्फ आसान बल्कि तेज, सुरक्षित और किफायती भी हो गया है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 00:43 IST
homerajasthan
अब जालौर से जोधपुर जाना हुआ आसान, नई सड़क से दूरी घटी, समय ईंधन दोनों की बचत



