अब सबके बस की बात होगी मुड़ने वाला फोन खरीदना, आ रहा है दो स्क्रीन वाला गजब का मोबाइल- most affordable foldable phone till date coming soon blackview hero 100 12gb ram phone 108mp camera

फोल्डेबल फोन तो लोगों को खूब पसंद आता है लेकिन जितने भी फोल्डेबल फोन आते हैं सभी की कीमत काफी ज़्यादा होता है. लेकिन शायद अब ऐसा न हो, क्योंकि जल्द एक सस्ते फोल्डेबल फोन की एंट्री हो सकती है. पता चला है कि ब्लैकव्यू हीरो 10 दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन हो सकता है. फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. जबकि लिस्टिंग से फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ कुछ खास फीचर्स का भी पता चला है. इसके अलावा एक नई रिपोर्ट में इसके कीमत की जानकारी भी मिली है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन अब तक का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. एक ऑफिशियल ब्लैकव्यू ब्लॉग से पता चला है कि ब्लैकव्यू हीरो 10 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा से लैस होगा जिसमें 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी. रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
आने वाले इस हीरो 10 फोन में 6.9 इंच का AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले 2,560 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. अनफोल्ड करने पर फोन की मोटाई 8.8mm होगी और इसका वजन लगभग 198 ग्राम होने की उम्मीद है.
कैमरे के तौर पर ब्लैकव्यू हीरो 10 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का सेंसर होगा जो वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा जाएगा. फोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
ऑफिशियल ब्लॉग में शेयर की गई एक फोटो में ये देखा जा सकता है कि राउंड सेकेंडरी कवर स्क्रीन को बैक पैनल पर, रियर कैमरा यूनिट और एक एलईडी फ्लैश पैनल के बगल में रखा गया है. ब्लैकव्यू हीरो 10 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OS के साथ आएगा. यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा, और इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी और एनएफसी सपोर्ट भी मिलेगा.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 09:17 IST