Rajasthan
Now minor daughter will be able to give liver to father | अब पिता को लीवर दे सकेगी नाबालिग बेटी
जयपुरPublished: Dec 23, 2022 11:01:47 pm
केरल के त्रिशूर जिले की नाबालिग लड़की बीमार पिता को अपने लिवर का कुछ हिस्सा डोनेट कर सकती है। केरल हाई कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। देवानंदा नाम की 17 साल की लड़की ने मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 2014 की धारा 18 के तहत निर्धारित डोनर होने की उम्र में छूट की मांग की थी।

केरल के त्रिशूर जिले की नाबालिग लड़की बीमार पिता को अपने लिवर का कुछ हिस्सा डोनेट कर सकती है। केरल हाई कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। देवानंदा नाम की 17 साल की लड़की ने मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 2014 की धारा 18 के तहत निर्धारित डोनर होने की उम्र में छूट की मांग की थी।