Now MSMEs can get business credit cards like Kisan Credit Card | MSME Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड की तरह एमएसएमई को मिल सकता है व्यापार क्रेडिट कार्ड

बिना किसी गिरवी के लोन देने की भी सिफारिश बताया जा रहै है कि संसदीय समिति की सिफारिश पर केंद्र सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है। व्यापार क्रेडिट कार्ड से सीमित मात्रा में बिना किसी गिरवी के लोन देने की भी सिफारिश की गई है। समिति ने रिपोर्ट में कहा, एमएसएमई का आकार अब कृषि क्षेत्र से बड़ा हो चला है। एमएसएमई को कम ब्याज दर पर शार्ट टर्म लोन की जरूरत है, ताकि वे अपने कार्यशील पूंजी यानी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा कर सकें और विकास करें। फिक्की राजस्थान के चेयरमैन और राजस्थान नियोक्ता संघ के अध्यक्ष एन के जैन ने समिति की इस सिफारिश का स्वागत किया है। फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार को इन सिफारिशों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए, जिससे कोरोना से पीड़ित कारोबारियों को राहत मिल सके।

ये सुझाव भी हैं विचारार्थ 1. उद्यम पोर्टल पर एमएसएमई के रजिस्टर होते ही ऑटोमैटिक व्यापार क्रेडिट कार्ड मिले।
2. बैंक तय करें कि एमएसएमई को कितना बड़ा कर्ज देना चाहते हैं।
3. क्रेडिट कार्ड से सामग्री, उपकरण खरीदे की सुविधा हो। व्यवसाय की आय जितनी बढ़े, क्रेडिट लिमिट भी उतनी ही बढ़े।
4. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लॉयल्टी प्वाइंट, रिवॉर्ड, कैशबैक और अन्य फायदे दिए जाएं।
एमएसएमई फैक्ट फाइल 6.30 करोड़ माइक्रो और 3.31 लाख स्मॉल एंटरप्राइजेज हैं देश में
1.5 करोड़ से भी कम एमएसएमई को मिल पाता है बैंकों से लोन
5000 से अधिक मिड साइज रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं देश में